Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
13 Jun 2024 · 6 min read

दृष्टा

दृष्टा

टीना ने कहा , “ यह है मेरा भाई, टिमोथी ।”
“ ओह , तुम्हारा जुड़वां भाई ?” मैंने हाथ आगे बडाते हुए कहा ।
“ हाँ । और शुक्र है हमारा साथ माँ के गर्भ तक था ।” टिमोथी ने हाथ मिलाते हुए कहा ।
“ हाँ, मैं भी उसके लिए शुक्रगुज़ार हूँ , पर अब नाइजीरिया आए हो तो कुछ दिन शांति से रहो ।” टीना का वाक्य पूरा होते न होते वह मुड़ गया , और लोगों से इस तरह मिलने लगा जैसे सबको जानता हो ।
“ तुम बिल्कुल भाई बहन नहीं लगते ।” मैंने टिमोथी को देखते हुए कहा ॥
“ तुम्हारी नज़र तो उससे हट ही नहीं रही । “ टीना ने हंसते हुए कहा ।
“ हाँ , कितना हैंडसम है , और क्या बोडी लैंग्वेज है , ऐसा लगता है जैसे यहाँ सबकुछ उसीका है , सिर्फ़ कपड़ों में शिकन है , कंधे कितने रिलैक्सड हैं ।”
“ घर से चलते हुए मैंने उसे कहा था कि पार्टी में जा रहे हैं कम से कम कमीज तो स्त्री कर ले , पर उसे तो इस गर्मी में क़मीज़ पहनना ही ज़रूरी नहीं लग रहा था , देखो पैंट की जगह कैसा ढीला ढाला पजामा पहन कर आया है ॥”

मेरी नज़र यकायक टीना पर चली गई, मैचिंग जूते , महँगा पर्स, शिनैल की ख़ुशबू , कानों में तीन कैरट का हीरा ।

देखकर मुझे हंसी आ गई ।
“ क्या हुआ ?” उसने वाईन का घूँट लेते हुए कहा ।
“ कुछ नहीं , बस यही सोच रही थी कि मनुष्य को जितना बाहर से सजाया संवारा जा सकता है , हम सब वह है, हमारे बाल, नाखून , भवें , होंठ , गाल , सब पर ही तो मनुष्य के सभ्य होने की छाप है ।”

वह थोड़ी देर चुप रही , फिर उसने कहा , “ तुम्हें टिमोथी पसंद आयेगा ।”

उस पार्टी के कुछ दिन बाद मैं हिल्टन होटल में थी , दूर से मैंने टिमोथी को देखा , तो उसे हैलो करने के इरादे से उसके पास चली गई ।

“ पहचाना?”
“ कुछ कुछ ।”
“ मैं टीना की सहेली हूँ । “
“ अच्छा ॥ यहाँ कैसे ?”
नाइजीरिया में इमयूनाइजेशन की समस्याओं को लेकर एक कान्फ्रेंस चल रही है , उसी के लिए आई हूँ ।”
“ राष्ट्र संघ की ?”
“ हाँ “

मैंने देखा उसकी आँखों में थोड़ा क्रोध उभर आया है ।
“ क्या हुआ?”
“ हर चीज़ सजाकर रख दी है , अपने बदन से लेकर आदमी की तकलीफ़ तक ।”

मैं उसकी बात से सहमत थी , पर यह स्वीकारना मैंने कभी ज़रूरी नहीं समझा था , और आज उसका यह यूँ ही कह देना मुझे थोड़ा उत्तेजित कर गया ।

उसके बाद मैं उसे जब भी मिलती वह मुझे यू एन कहता , जैसे कह रहा हो , तुम्हारा नाटक मुझे पता है , तुम लोग यदि चाहो तो यह दुनिया रहने लायक़ हो सकती है ।

एक दिन मैंने उसे कहा , “ माना हम सब एक सिस्टम का हिस्सा है , और तुम्हारे हिसाब से चोर हैं , क्योंकि अपनी ज़रूरत से ज़्यादा ले रहे हैं , पर तुम तो कुछ भी नहीं कर रहे , पता नहीं कौन सी यूनिवर्सिटी की ग्रांट लेकर यहाँ आकर नोक सभ्यता की खुदाई कर रहे हो ।”

वह हंस दिया , “ यह बिल्कुल ठीक कहा तुमने, मैं कुछ नहीं कर रहा हूँ । जहां इतनी गरीबी और लूटमार है , वहाँ यह समझने की कोशिश कर रहा हूँ कि मनुष्य यहाँ तक पहुँचा तो पहुँचा कैसे ? तकनीक के साथ उसकी धोखा देने की ताक़त ही तो बड़ी है , भीतर की बेईमानी तो वहीं की वहीं है ।”

मैं चुप हो गई । कुछ देर बाद उसने कहा , “ तुम टीना जैसी नहीं हो , यह अच्छी बात है ।”

टीना के जन्मदिन की पार्टी थी और वह अपने फटे पुराने कपड़ों में सबको हिक़ारत से देख रहा था । केक कटने के समय वह कहीं नज़र नहीं आया , टीना के पति ने अंग्रेज़ी में टोस्ट दिया , फिर देर रात तक हिंदी फ़िल्मी गानों पर डांस होता रहा , बीच में खुली हवा में साँस लेने के लिए मैं थोड़ी देर बाहर आई तो देखा , वह कार की छत पर लेटा आकाश ताक रहा है ॥

मैंने पास आकर कहा ,” यहाँ क्या कर रहे हो ?” उसने मुझे गहराई से देखा और एक गहरे चुंबन के लिए अपनी ओर खींच लिया ,
“ यह क्या था ?” मैंने छोड़े जाने के बाद संभलते हुए कहा ।
“ अच्छा लगा न ?” उसने सहजता से कहा ।
“ मैंने तुम्हें इसके लिए इजाज़त नहीं दी थी ।”
वह ज़ोर से हंस दिया , “ झूठ, तुम कब से मुझसे यह माँग रही थी ॥”

बात सच थी , उसके पास आते ही उसकी आदिम ख़ुशबू से जैसे मैं तंद्रा में खोने लगती थी , फिर भी बिना किसी भूमिका के यूँ हो जाना अजीब था ।

मैं चुपचाप भीतर चली आई, उसके बाद मैं उस पागल भीड़ का हिस्सा नहीं बन सकती थी , अचानक मैं सच देख रही थी , यहाँ दोस्त नहीं थे , यात्री थे , सौंदर्य नहीं था , चमक धमक थी , भोजन नहीं था , दिखावा था , हर कोई अपने आप से भाग रहा था , पर वह भाग कर कहां जा रहा था , वह नहीं जानता था , जैसे पूरी सभ्यता अपने अहंकार की ताक़त से किसी अंधकार में खिंची जा रही हो।

मैं बाहर आ गई, हील के जूते उतारते ही आराम आ गया । कार की छत पर चढ़ने के लिए मैंने उसका हाथ माँगा तो वह नीचे उतर आया । मेरा हाथ पकड़कर पार्किंग के पीछे ले आया , और हम वहीं ज़मीन पर लेट गए ।
“ मुझे आवरण नहीं चाहिए ।” उसने मेरी ओर मुड़ते हुए कहा ।
“ मुझे तुम चाहिये ।” मैंने हंसते हुए कहा ।
“ मैं कोई मिलने की चीज़ नहीं हूँ , मैं बस इस पल में हूँ, और खुद को जी लेना चाहता हूँ ।”
“ तो ठीक है ज़्यादा उलझो मत , बस जी लो , हर झूठ को हटा दो ।

वह पूरी रात बोलता रहा , वह कह रहा था , “ हमने भगवान की दुनिया को ठुकरा कर मनुष्य की दुनिया को अपना लिया है , कुछ लोगों के विचारों को अपना जीवन दर्शन बना लिया है , हम सब बाध्य हैं , उन्हीं को मानने के लिए, मनुष्य स्वतंत्र कहाँ है , वह लगातार स्वयं को दबा रहा है ताकि समाज का हिस्सा बना रह सके , मनुष्य डरा हुआ है , हर घर में तनाव है , हर दिल अकेला है । हमारे ऊपर के जितने भी झूठ हैं , हमारे भीतर के सच हैं । “

“ तो उपाय क्या है ?”
वह हंस दिया , “जानती हो भविष्य क्या है ?”
“ नहीं ?”
“ तकनीक के बल पर कुछ लोग इतने ताकतवर हो जाँयेंगे कि उन्हें हमारी तुम्हारी ज़रूरत नहीं रहेगी, और हम ज़मीन पर समाप्त हो जायेंगे , फिर वह आपस में ताक़त की आज़माइश करेंगे , उसका परिणाम क्या होगा मैं नहीं जानता , हो सकता है उसका परिणाम पृथ्वी पर हर तरह के जीवन का नाश हो , शायद कोई बैक्टीरिया रह जाय ।”
“ यह तो बड़ी भयानक बात है ।”
“ नहीं , इसमें भयानक क्या है , जिस दिन पहली बार मनुष्य ने पत्थर का औज़ार बनाया था , यह यात्रा तभी से आरम्भ हो गई थी ।”
“ तो क्या अब हम अपना रास्ता नहीं बदल सकते ?”
“ नहीं ।”
“ क्यों ?”
“ आसपास नज़र उठाकर देखो क़िस में है वह इच्छाशक्ति ? “

चाँद तारे सब जा चुके थे , सूर्य की लालिमा जादू जगा रही थी । उसने कहा ,
“ कल मैं चला जाऊँगा, एक जगह या एक रिश्ते में मैं ज़्यादा दिन बंधना नहीं चाहता, यह मुझे कमजोर बना देता है , मेरे अंदर कुंठाएँ जन्मने लगती हैं , हर रिश्ता स्वतंत्र रहे , हर कोई अपना हो , हर जगह अपनी हो , मैं ऐसा ही जीना चाहता हू । “

“ ठीक है , तुम जाओ , कल की रात अद्भुत थी , स्वतंत्र ।”

वह चला गया , उसके पास एक झोला भी था या नहीं , याद नहीं ।

….. शशि महाजन

17 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
*मिलती जीवन में खुशी, रहते तब तक रंग (कुंडलिया)*
*मिलती जीवन में खुशी, रहते तब तक रंग (कुंडलिया)*
Ravi Prakash
"समय"
Dr. Kishan tandon kranti
पुष्पों की यदि चाह हृदय में, कण्टक बोना उचित नहीं है।
पुष्पों की यदि चाह हृदय में, कण्टक बोना उचित नहीं है।
संजीव शुक्ल 'सचिन'
विरह
विरह
Neelam Sharma
तुम ही तुम हो
तुम ही तुम हो
मानक लाल मनु
माँ ऐसा वर ढूंँढना
माँ ऐसा वर ढूंँढना
Pratibha Pandey
संभावना
संभावना
Ajay Mishra
प्यारी तितली
प्यारी तितली
Dr Archana Gupta
My Guardian Angel!
My Guardian Angel!
R. H. SRIDEVI
कैसे कहें घनघोर तम है
कैसे कहें घनघोर तम है
Suryakant Dwivedi
मनुष्य
मनुष्य
Sanjay ' शून्य'
“ज़िंदगी अगर किताब होती”
“ज़िंदगी अगर किताब होती”
पंकज कुमार कर्ण
सफर पर निकले थे जो मंजिल से भटक गए
सफर पर निकले थे जो मंजिल से भटक गए
डी. के. निवातिया
करती रही बातें
करती रही बातें
sushil sarna
तितलियां
तितलियां
Adha Deshwal
असुर सम्राट भक्त प्रह्लाद – भातृ वध – 05
असुर सम्राट भक्त प्रह्लाद – भातृ वध – 05
Kirti Aphale
* लोकतंत्र महान है *
* लोकतंत्र महान है *
surenderpal vaidya
मैं घाट तू धारा…
मैं घाट तू धारा…
Rekha Drolia
सफर है! रात आएगी
सफर है! रात आएगी
Saransh Singh 'Priyam'
लेकिन, प्यार जहां में पा लिया मैंने
लेकिन, प्यार जहां में पा लिया मैंने
gurudeenverma198
सुहागन का शव
सुहागन का शव
अनिल "आदर्श"
उस बाग का फूल ज़रूर बन जाना,
उस बाग का फूल ज़रूर बन जाना,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
अच्छा बोलने से अगर अच्छा होता,
अच्छा बोलने से अगर अच्छा होता,
Manoj Mahato
■ तय मानिए...
■ तय मानिए...
*प्रणय प्रभात*
सही दिशा में
सही दिशा में
Ratan Kirtaniya
दिल तसल्ली को
दिल तसल्ली को
Dr fauzia Naseem shad
भरोसा सब पर कीजिए
भरोसा सब पर कीजिए
Ranjeet kumar patre
23/158.*छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
23/158.*छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
गम
गम
इंजी. संजय श्रीवास्तव
सम्बन्ध (नील पदम् के दोहे)
सम्बन्ध (नील पदम् के दोहे)
नील पदम् Deepak Kumar Srivastava (दीपक )(Neel Padam)
Loading...