दूध होता है लाजवाब
दूध बड़ा गुणकारी होता,
स्वास्थ्य में लाभकारी होता,
तरह-तरह के पकवान है बनते,
रबड़ी खोया मिष्ठान है बनते,
चावल संग पकी तो खीर है बनी ,
सेवई में मिली तो ईद है मनी ,
दूध फटा तो पनीर है बना ,
रात भर जमा तो दही है सजा ,
मलाई निकली तो घी है बना,
मक्खन नाश्ते के ब्रेड में लगा ,
खट्टा-खट्टा सा छाछ है पिया ,
रोगों से दूध खूब है लड़ा ,
दूध विटामिन से भरपूर ,
लाजवाब होता है दूध संपूर्ण ।
रचनाकार-
✍ बुद्ध प्रकाश,
मौदहा हमीरपुर ।