दुलार
दुलार
१.तेरे दुलार की
वो थपकियाँ
सुकून की वह नींद
अरसा हो गया
चैन से सोए हुए
२.माँ का प्यार पिता का दुलार
संपूर्ण हो जाता मेरा संसार
३.तेरे आंगन से विदा क्या हुई
बाबुल,तेरे दुलार को तरस गई
४.माँ बाप का दुलार
ऐसा क़र्ज़ है
जो हम जीवन भर
नहीं उतार सकते।
५.कभी दुलार कभी फटकार
माँ बाप ने दी ज़िंदगी सँवार