Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
27 Jun 2023 · 3 min read

दुर्योधन की पीड़ा

युग के किस काल खण्ड में किस व्योम‌ तले
किन किन गोदों में बचपन से मैं पला बढ़ा
और विधाता ने किस घड़ी किन हाथों से
भाग्य की लकीरों में मेरे केवल बला गढ़ा

अब जी भर कोस रहा हूँ उस क्षण को मैं
जब एक पापी इस पावन धरा पर आया
और महाराज धृतराष्ट्र का बड़ा पुत्र बन
राज हस्तिनापुर का युवराज कहलाया

एक सम्मानित राजकुल में जन्म लेकर भी
किस तरह इतना गलत संस्कार था पाया
कितनी बार ठोकरें खाने के बाद भी
मेरे मन में हमेशा अहंकार रहा था छाया

बचपन से पुत्रमोह के कारण ही क्याें नहीं
सिर पर सदैव रहा माता पिता का साया
पर रणक्षेत्र में जीवन के इस अन्तिम क्षण
असहनीय पीड़ा से अब कराह रही है काया

पता नहीं क्यों बचपन काल से ही मैं एक
अजीब तरह के पूर्वाग्रह से ग्रसित रहा था
मेरी कुटिल साेच और दुर्बुद्धि के कारण ही
सभी पाण्डवों ने क्या क्या दु:ख नहीं सहा था

क्या गलत माॅंग किया था भाई पाण्डवों ने
राज का आधा भाग ही केवल रहा था माॅंग
पर शायद मेरी मति ही तभी गई थी मारी
उन्हें कुछ भी देने पर बात को रहा था टांग

भ्रमवश मेरे पैर फिसल जाने पर द्राेपदी ने
मुझे अंधे का पुत्र भी अंधा ही ताे बाेली थी
इसकी प्रतिक्रिया में ताे मेरे कुकृत्यों से
बाद में हस्तिनापुर की गद्दी भी डोली थी

नयनाें के रहते भी मैं विवेकहीन बना अंधा
अनुज दुशासन के हाथों पाप भीषण करवाया
हस्तिनापुर की याेद्धा से भरी राजसभा में
अबला द्राेपदी का चीरहरण करवाया

मामा शकुनि ने हमेशा गलत शिक्षा देकर
राज सिंहासन की महत्वाकांक्षा काे बढाया
पाण्डवों के विरूद्ध कपट चाल चल कर
मुझ पापी को पाप के शिखर पर चढ़ाया

द्युतक्रीड़ा और लक्षागृह की घटना से
जब मेरा मन पूरी तरह नहीं भर पाया
तब पाण्डवों को अज्ञातवाश के जाल में
अपनी कपटी चाल चल कर फंसाया

आश्चर्य है कि पाण्डव इतने वीर होकर भी
मेरे अत्याचार को माैन हाेकर सह रहा था
इस कारण मैं अपने को बलशाली मान
निरंकुश हाेकर अपने मन की कर रहा था

श्री कृष्ण का केवल पाॅंच गाॅंव का प्रस्ताव
ऩिश्चित ही उस दिन कितनी शुभ घड़ी थी
पर इस पागल दुर्योधन को सूई की नोक के
बराबर भूमि उनकाे देने में चुभ पड़ी थी

क्या विशाल महाभारत युद्ध में सचमुच
हमारी सेना असत्य स्तंभ बन थी खड़ी
इसलिये उतने वीर योद्धाओं के रहते भी
मुझे हर दिन अपनी जीत की थी पड़ी

मेरे सब पाण्डव भाईयों ने हमेशा से ही
मुझे अपने सगे भाईयों की तरह माना
पर मैं अधर्मी अज्ञानी पापी कुकर्मी ही
उन लाेगाें काे देता रहा था बराबर ताना

श्री कृष्ण की बात अगर उस दिन मैं
सह्रदय सहर्ष मन से मान लिया हाेता
हस्तिनापुर राज्य के इस विनाश का दाेष
क्याें आज अपने कंधाें पर लिया ढ़ोता

रही सही जाे कुछ भी कमी रह गई थी
उसे मेरे मित्र अश्वत्थामा ने दिया था पाट
मुझ नराधम काे खुश करने की खातिर मेरे
पाण्डव पुत्रों के सिर को उसने दिया था काट

मेरे कुकर्माें के संग आज इस कुरूक्षेत्र में
मेरा दुर्भाग्य भी सदा के लिये ही साे गया
हस्तिनापुर का वह विशाल साम्राज्य अब
अंधकार के आगाेश में जैसे कहीं खाे गया

कभी जीत का सपना पालने वाले का मन
रण क्षेत्र में असहनीय पीड़ा से भटक रहा
अपने कुकर्माें के फल की मुझे अनुभूति हाे
मेरे प्राण बाहर निकलने से अटक रहा

काश वासुदेव से मैं नारायणी सेना न माॅंग
स्वयं अकेले नारायण को ही माॅंगा होता
और अर्जून के लिए आरक्षित उस वाण को
मित्र कर्ण घटोत्कक्ष पर अगर नहीं दागा होता

और मैं मूढ़ वासुदेव के झांसे में न आकर
निर्वस्त्र ही अपनी माॅं के समक्ष चला जाता
युद्ध भूमि में जीवन के अन्तिम काल में
पत्थर बन गये शरीर में पीड़ा तो नहीं पाता

पर एक बात अवश्य जाे अन्दर अन्दर ही
हमेशा से ही मुझे पूरी तरह खटकती रही
क्यों वीर योद्धाओं के होते जीत की खातिर
मेरी सेना प्रारंभ से अन्त तक भटकती रही

काेई व्यक्ति भविष्य में अपने पुत्र का नाम
मेरे नाम पर रखे जाने पर ही काँप जाएगा
और मेरा नाम तो स्मृति में आने पर ही वह
अपनी भूल को एक बार में भाॅंप पाएगा

Language: Hindi
1 Like · 117 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Paras Nath Jha
View all
You may also like:
वफ़ा
वफ़ा
shabina. Naaz
हकीम बोला रकीब से
हकीम बोला रकीब से
पूर्वार्थ
ଏହା କୌଣସି ପ୍ରଶ୍ନ ନୁହେଁ, ଏହା ଏକ ଉତ୍ତର ।
ଏହା କୌଣସି ପ୍ରଶ୍ନ ନୁହେଁ, ଏହା ଏକ ଉତ୍ତର ।
Otteri Selvakumar
कौन हूं मैं?
कौन हूं मैं?
Rachana
ये कैसी दीवाली
ये कैसी दीवाली
Satish Srijan
हम हरियाला राजस्थान बनायें
हम हरियाला राजस्थान बनायें
gurudeenverma198
माँ
माँ
Vijay kumar Pandey
पास ही हूं मैं तुम्हारे कीजिए अनुभव।
पास ही हूं मैं तुम्हारे कीजिए अनुभव।
surenderpal vaidya
छू कर तेरे दिल को, ये एहसास हुआ है,
छू कर तेरे दिल को, ये एहसास हुआ है,
Rituraj shivem verma
बाट तुम्हारी जोहती, कबसे मैं बेचैन।
बाट तुम्हारी जोहती, कबसे मैं बेचैन।
डॉ.सीमा अग्रवाल
होली के रंग
होली के रंग
Sandhya Chaturvedi(काव्यसंध्या)
तय
तय
Ajay Mishra
ईश्वर से साक्षात्कार कराता है संगीत
ईश्वर से साक्षात्कार कराता है संगीत
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
*चाटुकार*
*चाटुकार*
Dushyant Kumar
*गैरों सी! रह गई है यादें*
*गैरों सी! रह गई है यादें*
Harminder Kaur
👍👍👍
👍👍👍
*प्रणय प्रभात*
धुप सी शक्ल में वो बारिश की बुंदें
धुप सी शक्ल में वो बारिश की बुंदें
©️ दामिनी नारायण सिंह
कागज़ ए जिंदगी
कागज़ ए जिंदगी
Neeraj Agarwal
दोहा
दोहा
गुमनाम 'बाबा'
सन्तानों  ने  दर्द   के , लगा   दिए    पैबंद ।
सन्तानों ने दर्द के , लगा दिए पैबंद ।
sushil sarna
तुम मुझे भुला ना पाओगे
तुम मुझे भुला ना पाओगे
Ram Krishan Rastogi
वो सौदा भी होगा इक रोज़,
वो सौदा भी होगा इक रोज़,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
दिल में बहुत रखते हो जी
दिल में बहुत रखते हो जी
Suryakant Dwivedi
"बेहतर आइडिया"
Dr. Kishan tandon kranti
एक सपना देखा था
एक सपना देखा था
Vansh Agarwal
सुना है हमने दुनिया एक मेला है
सुना है हमने दुनिया एक मेला है
VINOD CHAUHAN
साँझ- सवेरे  योगी  होकर,  अलख  जगाना  पड़ता  है ।
साँझ- सवेरे योगी होकर, अलख जगाना पड़ता है ।
Ashok deep
सत्य को सूली
सत्य को सूली
Shekhar Chandra Mitra
किसी के प्रति बहुल प्रेम भी
किसी के प्रति बहुल प्रेम भी
Ajit Kumar "Karn"
*आया पतझड़ तो मत मानो, यह पेड़ समूचा चला गया (राधेश्यामी छंद
*आया पतझड़ तो मत मानो, यह पेड़ समूचा चला गया (राधेश्यामी छंद
Ravi Prakash
Loading...