दुर्योधन की पीड़ा
किस काल खण्ड में और किस व्योम तले
किन किन गोदों में बचपन से पला बढ़ा था
विधाता ने भी अपने हाथों से किस घड़ी में
मेरे भाग्य में ही क्यों केवल बला गढ़ा था
अब जी भर कर कोस रहा हूं उस क्षण को
जब मैं पापी इस पावन धरा पर आया था
महाराज धृतराष्ट्र का बड़ा पुत्र बन कर मैं
राज हस्तिनापुर का युवराज कहलाया था
एक सम्मानित राजकुल में जन्म लेकर भी
कैसा कैसा गलत संस्कार भी मैंने था पाया
कितनी बार ठोकरें खाने के बाद भी मन में
निर्लज्ज की तरह हमेशा अहंकार था छाया
पुत्रमोह के कारण ही क्याें नहीं सही पर थी
सिर पर सदैव ही मेरे माता पिता की छाया
आज रणक्षेत्र में जीवन के अन्तिम क्षण में
असहनीय पीड़ा से कराह रही है मेरी काया
पता नहीं क्यों अपने बचपन काल से ही मैं
एक अजीब ही पूर्वाग्रह से ग्रसित रहा था
मेरी गंदी कुटिल साेच के कारण ही सदैव
सब पाण्डव भाईयों ने कितना कष्ट सहा था
भ्रमवश मेरे पैर फिसल जाने पर द्राेपदी ने
मुझे केवल अंधे का पुत्र अंधा ही बाेली थी
इसकी प्रतिक्रिया में मेरे कुकृत्यों से कैसे ही
तब राज हस्तिनापुर की गद्दी भी डोली थी
नयनाें के रहते भी मैं विवेकहीन बना रहा अंधा
दुशासन के हाथों से पाप भीषण करवाया था
हस्तिनापुर की याेद्धाओं से भरी सभा में मैंने
कैसे अबला द्राेपदी का चीरहरण करवाया था
मामा शकुनि तो हमेशा गलत शिक्षा देकर ही
मेरे सिंहासन पाने के लोभ को बढ़ा रहा था
पाण्डवों के विरूद्ध वह कपट चाल चल कर
कैसे पाप के शिखर पर मुझको चढ़ा रहा था
द्युतक्रीड़ा और लक्षागृह की घटना से भी जब
मेरा कुत्सित मन पूरी तरह नहीं भर पाया था
अपनी कपट चाल का जाल बिछा कर मैंने तब
सभी पाण्डवों को अज्ञातवास में तड़पाया था
आश्चर्य है कि सभी पाण्डव वीर होकर भी कैसे
मेरे सब अत्याचार को माैन हाेकर सह रहा था
इसी कारण से मैं अपने को बलशाली मानकर
सदा निरंकुश हाेकर अपने मन की कर रहा था
श्री कृष्ण का था केवल पाॅंच गाॅंव का प्रस्ताव
ऩिश्चित उस दिन मेरे लिए कितनी शुभ घड़ी थी
पर पागल दुर्योधन को सूई की नोक बराबर भी
भूमि खण्ड पाण्डवों काे देने में सूई चुभ पड़ी थी
क्या महाभारत युद्ध में सचमुच ही हमारी सेना
कुरुक्षेत्र के मैदान में असत्य स्तंभ बन थी खड़ी
इसलिये उतने वीर योद्धाओं का साथ रहते भी
मुझे अपनी जीत की भी रही हर दिन थी पड़ी
मेरे सभी पाण्डव भाईयों ने बचपन से ही मुझ
पापी को अपने सगे भाईयों के बराबर माना
पर मैं ही था अधर्मी अज्ञानी पापी और कुकर्मी
जो उन लाेगाें काे देता रहता था बराबर ताना
श्री कृष्ण की कही सभी बात अगर उस दिन
मैं आगे बढ़के सह्रदय सहर्ष मन से माना हाेता
तब हस्तिनापुर राज्य के असमय विनाश का
क्याें सर्वत्र आज केवल मैं इतना ताना ढ़ोता
अब रही सही जाे कुछ भी कमी रह गई थी
उसे मेरे अभिन्न अश्वत्थामा ने पाट दिया था
मुझ नराधम काे खुश करने की खातिर मेरे
पाण्डव पुत्रों का सिर ही उसने काट दिया था
मेरे कुकर्माें के संग आज इसी कुरूक्षेत्र में
मेरा दुर्भाग्य भी सदा के लिये ही साे गया
हस्तिनापुर का वह विशाल साम्राज्य अब
अंधकार के आगाेश में जैसे कहीं खाे गया
कभी जीत का सपना पालने वाले का मन
रण क्षेत्र में असहनीय कष्ट से भटक रहा था
अपने कुकर्माें के फल की मुझे अनुभूति हाे
मेरा प्राण बाहर निकलने में अटक रहा था
काश वासुदेव श्री कृष्ण से नारायणी सेना
नहीं माॅंग स्वयं नारायण को मैं माॅंगा होता
अर्जून के लिए आरक्षित वाण मित्र कर्ण
अगर उस घटोत्कक्ष पर नहीं दागा होता
और मैं मूढ़ वासुदेव के झांसे में नहीं आकर
निर्वस्त्र ही अपनी माॅं के समक्ष चला जाता
तो युद्ध भूमि में जीवन के अन्तिम काल में
पत्थर बने हुए शरीर में पीड़ा तो नहीं पाता
पर एक बात अवश्य जाे अन्दर अन्दर ही
हमेशा से ही मुझे पूरी तरह खटक रही थी
क्यों वीर योद्धाओं के होते हुए भी मेरी सेना
जीत की खातिर प्रारंभ से ही भटक रही थी
काेई व्यक्ति भविष्य में अपने पुत्र का नाम
मेरे नाम पर रखे जाने पर ही काँप जाएगा
मेरा नाम तो स्मृति पटल पर आने से ही वह
अपनी भूल को एक बार में ही भाॅंप जाएगा