Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
10 Oct 2021 · 4 min read

दुर्गा पूजा मेले का लोकोत्सव

गांव हो या छोटा कस्वा या शहर बाजार? हर एक जगह दुर्गा पूजा का मेला लोगों के लिए उत्सव जैसा होता है. मानो लोग हर एक साल नए उमंग उत्साह के साथ दुर्गा पूजा के दिनों का इंतजार करते रहते हैं. गांव कस्बों मे तो दुर्गा पूजा मे मेले का आयोजन होता है और बच्चे, नौजवान हों या फिर बूढ़े बुजुर्ग? सभी के लिए मेला घूमना एक लोकोत्सव जैसा होता है.

मिठाई की दुकान मे रंग बिरंगी मिठाइयों की खुशबू, छोटे बड़े झूले, नाव झूला, सिहांसन झूला, नाटक नाच, तमासे खेलवाले, साज श्रृंगार , खिलौने की दुकानें, कृषि यंत्र की दुकानें, ठेले वाले, चाट पकौड़े वाले की दुकानें मानो कोलाहल करते हुए लोगों को अपने तरफ बुला रही हो. दुर्गा पूजा का मेला घूमते घूमते और उत्सव आनंद मनाते कब और कितनी बार लोग अपनी पसंदिदा दुकानों की तरफ खिंचे चले जाते हैं मानो पता हि न चलता हो. लोग मेला घूमने के उत्साह उमंग मे इस कदर डूबे रहतें हैं की इनकी बानगी देखते ही बनती है.

गुब्बारे वाले, बांसुरी वाले के बास बच्चों की उमरी भीड़ इसे ख़रीदने कि जिद्द, फिर गुब्बारे, बांसुरि वाले का अपने अंदाज मे तरह तरह के आवाज़ निकालना बच्चों को लुभाना, और गारजियन की इसे लेने से मनाही, बच्चों का रूठ जाना फिर माता पिता दुआरा रूठे बच्चों को मनाना एसा सुरीला लगता था की मेले के उत्सव, रौनक मे चार चाँद लगा देता था. खा़सकर बेहद छोटे बच्चे का अपने दादा दादी के कंधे पर बैठकर मेला घूमना बेहद आकर्षक और हर किसी को अपने बचपन की यादों मे खींच लेता था. झूले वाले के पास बच्चों नौजवान की भीड़, पहले मैं झूलूंगा की आपस मे प्यारी नोक झोंक और फिर झूले वाले का समझाना मानो किसी उत्सव से कम नहीं होता था. जमकर ठहाके लगाते, सिटीयाँ बजते और सभी का मेले मे उत्सव मनाना देखते ही बनता था.

दुर्गा पूजा पंडालों की भव्य सजावट लाइटिंग, भक्ति गीत बजते साउणड बाॅक्स दूर दूर तक उस आवाज़ की गूंज सून मानो लोग खींचे चले आते थे. पैदल, साइकल, बैलगाड़ि, मोटर गाड़ी से मानो आने जाने वालों का हुजूम सा लगा रहता था. मेले मे लोगों की भीड़ देखते ही बनति थी. दूर्गा मेले का आयोजन किसी गांव या कस्बे मे हो आस पास के लोगों मे जबरदस्त उत्साह रहता था. सभी के लिए दूर्गा मेला घूमना एक उत्सव सा होता था और लोग जमकर इसका लुफ़्त उठाते थे. यहां तक की पूजा कमेटियों के द्वारा आस पास के गांव के लोगों को मेला देखने का न्यौता भी भिजवाया जाता था और मेला घूमने के लिए आने पर सभी का स्वागत अभिनंदन जरूर किया जाता था. इस बात का भी ख्याल रखा जाता था की दूर दराज से आने वाले लोगों को किसी बात की तकलीफ़ ना हो. दुर्गा मेला मे दर्शनार्थीयों के सुस्ताने की व्यवस्था की जाति थी.

मुझे आज भी याद है की हमारे गांव मे चैत्र नवरात्रि के मेले बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है और दूर दूर के गांव कस्बों से लोग मेला देखने यहां आते थे. अष्टमी नवमी के दिन जबरदस्त भीड़ उमरती थी और लोगों का हुजूम देखते ही बनता था. एक बार के मेले मे पड़ोस के गांव के अमित सुमित नाम के दो दोस्त अपने गांव के लोगों के साथ मेला घूमने आया था और मेला घूमते घूमते कहीं धोखे से सुमित खो गया था. उसके गांव के लोग ढूंढते फिर रहे थे कभी पूजा पंडाल मे आते तो कभी मेले मे बच्चे को ढूंढते फिरते. ईधर पूजा कमेटी के लोग भी सूचना पाकर खोए बच्चे को ढूँढने मे लग गए. काफि देर के बाद एक भोलियंटर ने ख़बर दी की एक बच्चा जो़र ज़ोर से रोए जा रहा है और डर के मारे कुछ बोल नहिं पा रहा था. बड़ि मुशकिल से उसे समझा बुझाकर दुर्गा पंडाल लाया गया ये कहकर की उसके माता पिता से मिलवा दिया जाएगा. हमलोग पूजा कमिटी वाले हैं डरने की कोई बात नहीं है. लोगों की बात मानकर सुमित डरा सहमा पूजा पंडाल तक आया.

फिर सुमित के लिए जलेबी मिठाइयां खरिदी गई उसे खाने के लिए भी दिया गया पर वह अब भी सिसक सिसक के रोए जा रहा था कि अब वह अपने गांव कैसे लौटेगा. इधर मेला कमिटी के लोग लाउडिस्पिकर पर आवाज़ लगा रहे थे कि जिनका बच्चा खो गया हो या कोइ बच्चा मेले मे खो जाए तो शीघ्र पूजा पंडाल आ जाएं. लगातार ये उद्घोषणाएं हो रही थी लोगों को भी सतर्क किया जा रहा था कि कहीं कोइ बच्चा खोया हुआ दिखे तो उसे पूजा पंडाल पहुंचा दें. अचनाक अमित को लाउडिस्पिकर पर आवाज सुनाई परी और वह सुमित को ढूंढते हुए पंडाल की ओर आया. वहां पर खोजते पूछते वह पूजा पंडाल आया और सुमित को देखा तो दोनो आपस मे मिलकर खुशि से रोने लगे और फिर चुप होकर कमेटि के लोगों को अपने गांव का नाम बताया. लोगों ने आशावस्त किया की उन्हें सुबह मे उसके गांव भिजवा दिया जाएगा. खोए बच्चे मिल गए पूजा कमेटी के लोग भी काफि खुश थे. दुर्गा मेले मे खोए बच्चे को ढूँढने और उसे अपने परिवार के लोगों से मिलाने की जिम्मेदारी जैसा उत्साह मानो दुर्गा पूजा मेले के उत्सव को मानो दुगुना कर देता था.

लेखक- किशन कारीगर
(मूल नाम- डाॅ. कृष्ण कुमार राय)

(नोट- कहानी प्रतियोगिता के लिए मौलिक एवं अप्रकाशित रचना)

2 Likes · 2 Comments · 837 Views
Books from Dr. Kishan Karigar
View all

You may also like these posts

वंशवाद का भूत
वंशवाद का भूत
RAMESH SHARMA
चौपाई छंद गीत
चौपाई छंद गीत
seema sharma
Life's beautiful moment
Life's beautiful moment
Buddha Prakash
प्राण- प्रतिष्ठा
प्राण- प्रतिष्ठा
डा. सूर्यनारायण पाण्डेय
बचपन जब भी याद आता है
बचपन जब भी याद आता है
Shweta Soni
दिल के फ़साने -ग़ज़ल
दिल के फ़साने -ग़ज़ल
Dr Mukesh 'Aseemit'
सब कुछ छोड़ कर जाना पड़ा अकेले में
सब कुछ छोड़ कर जाना पड़ा अकेले में
डॉ. दीपक बवेजा
भारत की गौरवशाली परंपरा का गुणगान लिखो।
भारत की गौरवशाली परंपरा का गुणगान लिखो।
Prabhu Nath Chaturvedi "कश्यप"
*बातें मीठी कर रहे, घोर मतलबी लोग (कुंडलिया)*
*बातें मीठी कर रहे, घोर मतलबी लोग (कुंडलिया)*
Ravi Prakash
****** धनतेरस लक्ष्मी का उपहार ******
****** धनतेरस लक्ष्मी का उपहार ******
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
लगे मुझको वो प्यारा जानता है
लगे मुझको वो प्यारा जानता है
Jyoti Shrivastava(ज्योटी श्रीवास्तव)
तब बसंत आ जाता है
तब बसंत आ जाता है
Girija Arora
गांव
गांव
Poonam Sharma
हरियाली की तलाश
हरियाली की तलाश
Santosh kumar Miri
यह ख्वाब
यह ख्वाब
Minal Aggarwal
जीवन में जब तक रहें, साँसें अपनी चार।
जीवन में जब तक रहें, साँसें अपनी चार।
Suryakant Dwivedi
वाकई, यह देश की अर्थव्यवस्था का स्वर्ण-काल है। पहले
वाकई, यह देश की अर्थव्यवस्था का स्वर्ण-काल है। पहले "रंगदार"
*प्रणय*
ग़म बांटने गए थे उनसे दिल के,
ग़म बांटने गए थे उनसे दिल के,
ओसमणी साहू 'ओश'
खिड़की में भीगता मौसम
खिड़की में भीगता मौसम
Kanchan Advaita
मुरझाए चेहरे फिर खिलेंगे, तू वक्त तो दे उसे
मुरझाए चेहरे फिर खिलेंगे, तू वक्त तो दे उसे
Chandra Kanta Shaw
Soikeonhacai.live là cổng soi kèo và nhận định kèo bóng đá t
Soikeonhacai.live là cổng soi kèo và nhận định kèo bóng đá t
Soi Kèo Nhà Cái
भीगी बाला से हुआ,
भीगी बाला से हुआ,
sushil sarna
छंदमुक्त काव्य?
छंदमुक्त काव्य?
Rambali Mishra
मग़रिबी और मशरिक तो क्या सारे जहान में शुमार है जिसका ।
मग़रिबी और मशरिक तो क्या सारे जहान में शुमार है जिसका ।
Phool gufran
शैतान का मजहब
शैतान का मजहब
राकेश पाठक कठारा
आंखों से पिलाते हुए वो रम‌ चली गई।
आंखों से पिलाते हुए वो रम‌ चली गई।
Sachin Mishra
3876.💐 *पूर्णिका* 💐
3876.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
माता कौशल्या
माता कौशल्या
Sudhir srivastava
क्या यही संसार होगा...
क्या यही संसार होगा...
डॉ.सीमा अग्रवाल
सच्चाई है कि ऐसे भी मंज़र मिले मुझे
सच्चाई है कि ऐसे भी मंज़र मिले मुझे
अंसार एटवी
Loading...