दीवारो के भी कान होते है।
किसी के महल भी सूने
किसी के झोपडी ही मकान होते है
महल मे धनवान होते है
तो झोपडी मे इंसान होते है
मंदिर है जहां भगवान होते है
मस्जिद मे सदा रहमान होते है।
इस मतलबी दुनिया मे,
चेहरे पढना सीख लो विन्ध्य
यहां सज्जन के वेश मे शैतान होते है।
समझकर मांगिये मदद अमीरो से
मदद करते कहां है इनके बडे गुमान होते है
शांत रहते है कभी याद नही रहती शक्ति
देखो इसी समाज मे कई हनुमान होते है।
चुपचाप छिपाया है ताकत अपनी
बोलते नही दिल मे कई तूफान होते है।
किससे कहे किस्से दिल के।
यहां कइयो के कच्चे कान होते है
सम्भलकर बोलिये जनाब
यहा दीवारो के भी कान होते है।