दीवाना हुआ
तुझे देख दिल बादल हुआ है
आवारा पागल दीवाना हुआ है
चाँद को अच्छे से ये निहार के
चाँदनी का दिल दीवाना हुआ है
प्यार में अंधा होकर मेरा दिल
तड़पती बिन जल मछली हुआ है
ज्यों चाँद सूरज से जलता है
वैसे ही दिल मेरा जलता हुआ है
ऋषभ उनसे इकरार तो करले
तेरा दिल महक का दीवाना हुआ है