दीपावली / नववर्ष कविताएँ
दीपावली 2017
***************
कुछ दीप जला लेना, इस बार दीवाली मे
मन उजियारा करना, इस बार दीवाली मे !
???????????
कुछ लम्हे दे जाना, कुछ खुशियाँ ले जाना
कुछ दर्द मिटा जाना, इस बार दीवाली मे।
???????????
हर गम से किनारा कर, तुम झूम के इठलाना
चकरी की तरह फिरना, इस बार दीवाली मे ।
???????????
दिल के हर कोने मे, हो रंग मुहब्बत का
सब गर्द हटा लेना, इस बार दीवाली मे ।
???????????
रोतों को हँसा देना, रूठों को मना लेना
फुलझड़ियों सा खिलना, इस बार दीवाली मे ।
???????????
सुख स्वास्थ्य समृद्धि की, निधियों से घर भरना
मुस्कान सजा लेना, इस बार दीवाली मे ।
???????????
गीतेश दुबे ” गीत ”
*****************
2017 की विदाई व 2018 के स्वागत मे
?हार्दिक शुभकामनाओं सहित?
**************
सत्रह बरस बिता कर, अठरह मे लग रही है
इक्कीसवी सदी अब, यौवन से खिल रही है ।
बालिग हुई सदी अब, मिलकर बधाई गाओ
जोशे जवानी रखकर, परवान चढ़ रही है ।
अठरह के आगमन पर, पलकें बिछी हैं सबकी
इस पर लुटाने खुशियाँ, दुनिया मचल रही है ।
सत्रह हुआ पुराना, गुडबाय कह चला है
सूरत नये बरस की, हर दिल उतर रही है ।
हो साल यह मुबारक, हर ज़िंदगी हो रौशन
ये ” गीत ” की दुआ है, दिल से निकल रही है ।
गीतेश दुबे ” गीत “