दिवाली त्योहार का महत्व
दिवाली त्योहार का वैज्ञानिक महत्व
==================…
मानव जीवन में त्योहारों का एक विशेष महत्व है,
तो आइये हम जाने त्योहारों का राजा देवारी दिवाली का वैज्ञानिक महत्व है।
1,, चार माह अर्थात पुरे वर्षा ऋतु में,वर्षा के कारण घरों की साफ सफाई नहीं हुआ रहता,घर टुट फुट गया रहता है,जिसकी मरम्मत एवं साफ सफाई का होना।
2,, अंधकार में दीप प्रज्ज्वलित करने से
अंधकार तो नष्ट होता ही है साथ ही कीड़े मकोड़े दीप में आकर भस्म हो जाते हैं।
3,,वर्षा ऋतु में जहरीला सर्प या जहरीला जानवर जो गांव गली में जो आ जाया रहता है,वो फटाके की आवाज से पुनः अपने स्थायी निवास की ओर प्रवेश कर जाता है।
4,, दिवाली पर दीप जलाने से वर्षा काल में नियमित सुर्योदय न होने से विषाक्त विषाणु का बढ़ जाना होता है जो जलकर नष्ट होता है और वातावरण शुद्ध होता है।
धन्यवाद
डॉ विजय कुमार कन्नौजे अमोदी आरंग ज़िला रायपुर छ ग