दिल दर्द
काश वो कर बैठें फिर मोहब्बत किसी से,
लेकिन ध्यान रखना कोई उनका दिल ना
दुखा सके
हां मिल जाए उन्हें कोई साथी जो आखिर
तक साथ चलें मगर इस बार कोई छोड़कर
उन्हें बीच में ना जा सके
दुआ है,उन्हें शख्स इस बार लकीरों का ही अदा
हो ध्यान रखना तेरा बंदा फिर कोई ठोकर
ना खा सकें
इसके बाद मैं तुझसे एक शिकायत ना करूंगी
मगर उनकी जिंदगी में अब कोई सीकर ना आ सके
*************************