दिल दरिया
. सावन सुना
साजन वगैर तो
जीवन सुना ।
2. मन मंदिर
देवता नदारद
प्रेम बेहद ।
3. दाना न डाल
कोई दुःख नहीं
जाल न फेंक ।
4. सावन भादो
नयनों से बरसे
बिन बदरा ।
5. मन भावूक
ठगी के अवसर
सब लाभूक ।
6. बादल राजा
मिलन को आतूर
धरती रानी ।
7. जन्मी नदियाँ
सागर समागम
पुर्ण उद्देश्य ।
8. दिल दरिया
बाहर अविकल
तह बेकल ।
9. रूका सा लगे
समय का पहिया
दुःख के दिन ।
10. योग का व्योम
अनुलोम विलोम
कह गए योगी।
11. आशा ही मुल
जीवन का समूल
निराशा धूल ।