दिल तो बदल जाता है पलभर में
दिल तो बदल जाता है पलभर में , कसमें अपनी तोड़कर।
कभी तुमसे वह करता है प्यार, कभी उससे करता है प्यार।।
दिल तो बदल जाता है———————।।
हम तो करते हैं तुमसे बहुत प्यार, हरपल तुमको करते हैं याद।
लगता नहीं मन यहाँ किसी में, तेरे यहाँ से जाने के बाद।।
हम यह मगर कैसे कहे कि, निभायेगा साथ यह दिल उम्रभर।
दिल तो बदल जाता है———————–।।
माना कि हमको चाहते बहुत हो, कहते हो हमको तुम ख्वाब अपना।
तुम जागकर रोज रातों में, देखते हो सिर्फ हमारा ही सपना।।
मगर क्या तुम्हें यकीन है दिल पर, रहेगा सदा साथ हाथ थामकर।
दिल तो बदल जाता है———————-।।
हम साथ साथ हैं जैसे कि आज, जीवन की हर राह पर।
फूलों से हमने सजाया है इसको, मंजिल अपनी मानकर।।
क्या यह मिलन कल ऐसा ही होगा, या बिछुड़ जायेंगे ख्वाब और देखकर।
दिल तो बदल जाता है———————–।।
शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी. आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)