दिल-ए-नादान
ओ मेरे दिल-ए-नादान
चाहत है गुलाब की
पर काँटों से भरा है दामन
ओ मेरे दिल-ए-अरमान
ओंस भीगे कमल की
हुवा हासिल कीचढ़ का फ़रमान
ओ मेरे दिल-ए-गुमान
रूप की तुलना चाँद की
धब्बों भरा सुन्दरता की पहचान
ओ मेरे दिल-ए-इमान
ईश्वर-अल्लाह सा मान
नफरत-है फ़ितरत,कैसे महेरबान
ओ मेरे दिल-ए-बेजुवान
स्वर-लगा बांसुरी के सुर सा
अनबोल है अल्फ़ाज,करते अभिमान
सजन