Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
4 May 2022 · 3 min read

दिल्ली की कहानी मेरी जुबानी [हास्य व्यंग्य! ]

आओ चलो बीते कुछ सालों की
दिल्ली की कहानी सुनाती हूँ।
दिल्ली में रहती हूँ मैं,
दिल्ली की हाल बताती हूँ।

दिल्ली में इन कुछ सालों में
काफी बदलाव देखने को मिला है।
हमलोग को मुफ्त के नाम पर,
काफी ठगा गया है।
हमारे टैक्स के पैसों को ,
हमें ही मुफ्त में कहकर दे देना ,
यह कला भी यहाँ खुब चला है।

धरातल पर काम हो न हो ,
पर प्रचार में इसको बढा-चढा कर
दिखाने की भी यहाँ हवा खुब बहा है।
मुफ्त में राशन ,मुफ्त में पानी
मुफ्त में बिजली ,मुफ्त में परिवहन,
के नामों पर हमें लूटा खुब गया है।

आजकल हमलोग मुफ्त के चीजों ,
के नाम पर ही खुश हो जाते है।
बिना नाप तोल किये हुए ही
उछल -उछल जाते हैं।

हम आज ऐसे लोग हो गये हैं,
जो अपने बच्चे को कहते हैं
कि अगर काम नहीं करोगे
तो तुम्हें मुफ्त में नहीं खिलायेंगे।

पर खुद को हर चीज मुफ्त में चाहिए
यह सोचे बिना कि मुफ्त का हर एक चीज भीख बराबर होता है।
माना किसी की मदद करनी चाहिए,
किसी से मदद लेनी भी चाहिए ,
इसमें कोई बुराई नहीं है।
पर किसी को मुफ्तखोरी का लत लगा देना ,
और किसी को अपाहिज बना देना ,
यह हमारे देश के लिए बड़ा नुकसानदेह है।
यह बात हमें कोन समझाएँ !

हमने कालिदास के बारे में सुना,पढा था,
की वह जिस डाल पर बैठे थे उसी डाल को काट रहे थे ।
यह पढ- सुन हमने काफी हँसा था, हँसने वाली बात भी थी।

पर आज अगर अपने अन्दर हम झांक कर देखें,
तो वही काम हम लोग भी कर रहे हैं
इस मुफ्त के भूल -भूलैया में पर कर,
हम अपने दिल्ली को बर्बाद कर रहे हैं,
या यों कहे की हम इसे खोखला कर रहे हैं।

अब हमने लोग मूलभूत आवश्कता,
के लिए लड़ना छोड़ दिया है।
अब हमारा ध्यान उन आवश्यकताओं
की तरफ नही जाता है,
जो हमारे दिल्ली की शान हुआ करती थी,
जैसे सड़क, अस्पताल,स्कूल ,पार्क स्मारक आदि ।

कभी जो लोग दूर-दूर से,पढने,ईलाज कराने
और यहाँ के पार्क, स्मारक देखने लिए आते थे,
आज इन चीजों की स्थिति जर्जर होती जा रही है।

धरातल पर स्थिति सुधारने की जगह आज प्रचारों पर पैसे खर्च किये जा रहे हैं।
आज यहाँ फिल्मी पोस्टर से ज्यादा तो ,
दिल्ली सरकार के पोस्टर लगाये जा रहे हैं
काम धरातल पर हुआ हो या नहीं ,
पर इसको बढ-चढ कर
गिनवायें जा रहे हैं,
और हम सब प्रचारों को देख ,
ताली बजाए रहे हैं,

पार्क अस्पताल और सड़क पर
गंदगी देख नाक -भों सिकुड़ा रहे हैं। थोड़ी-बहुत बातें बनाकर मुफ्त के पीछे जा रहे हैं।

क्योंकि हमारे यहाँ वोट अब
इन नाम पर नही मिलता है
बल्कि हमें मुफ्त मे क्या मिल
रहा है ,
इसके नाम पर सब वोट करते हैं।

यहाँ कोरोना के समय में
अस्पतालों के लेकर काफी हंगामा हुआ था,
आक्सिजन को लेकर काफी हाहाकार मचा था,
कई जानें भी गई थी,
कई अपने ने अपनो को खोया था ,
उनका दर्द बहुत गहरा था।

हमें अपनी सरकार पर गुस्सा
भी बहुत आ रही थी,
हमारी दिल्ली में कई राज्यों से लोग ईलाज करवाने आते थे,
वहाँ आज अपने लोगो की ईलाज
नही हो पा रही थी।

पर कोई बात नहीं है,
हम लोगो का दिल बहुत बड़ा है।
हम सब इसे भुला देगें और
फिर मुफ्त के पीछे लग जाएंगे।
भले ही जमाना हम पर
हँसे तो हँसे ,
भविष्य रोए तो रोए,
पर हम मुफ्त के नाम पर ही
खुश हो जाएंगे और गुनगुनाएगें।

छोड़ो लोग हम पर हँसते है तो हँसने दो ,
बेकार कहते हैं तो कहने दो,
दिल्ली की अर्थ-व्यवस्था,
बिगड़ती है तो बिगड़ने दो।
बदलते है खण्डहर में स्मारक
तो बदलने दो,
पर आज हमें मुफ्त का खाने दो,
दोस्तों के साथ बस मै बैठकर
मुफ्त के मजे उठाने दो,
कल का कल देखेगें

जब हमारे पास बसें नही रहेंगे,
तो बच्चो को समझा देगें,
पैदल चलना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है।
इसलिए पैदल चलना जरूरी है। अभी मुफ्त के बातों पर खुश हुए हैं,
कल कोई और बातों पर खुश हो जाएंगे।
इसी तरह बहलते,फिसलते बिना सोचे समझे हम वोट गिराएगें

कुछ सही गलत हो गया तो
कह देगें हम दिल्ली के लोग हैं
दिमाग से नही, दिल से फैसला लेते हैं यार।

~अनामिका

Language: Hindi
4 Likes · 2 Comments · 984 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
3336.⚘ *पूर्णिका* ⚘
3336.⚘ *पूर्णिका* ⚘
Dr.Khedu Bharti
बहके जो कोई तो संभाल लेना
बहके जो कोई तो संभाल लेना
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
मुख पर जिसके खिला रहता शाम-ओ-सहर बस्सुम,
मुख पर जिसके खिला रहता शाम-ओ-सहर बस्सुम,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
जिसनै खोया होगा
जिसनै खोया होगा
MSW Sunil SainiCENA
"बाजार "
Dr. Kishan tandon kranti
उदास रातें बुझे- बुझे दिन न खुशनुमा ज़िन्दगी रही है
उदास रातें बुझे- बुझे दिन न खुशनुमा ज़िन्दगी रही है
Dr Archana Gupta
छुप छुपकर मोहब्बत का इज़हार करते हैं,
छुप छुपकर मोहब्बत का इज़हार करते हैं,
Phool gufran
*आजादी की राखी*
*आजादी की राखी*
Shashi kala vyas
कोई यहां अब कुछ नहीं किसी को बताता है,
कोई यहां अब कुछ नहीं किसी को बताता है,
manjula chauhan
Insaan badal jata hai
Insaan badal jata hai
Aisha Mohan
खूब लगाओ डुबकियाँ,
खूब लगाओ डुबकियाँ,
sushil sarna
54….बहर-ए-ज़मज़मा मुतदारिक मुसम्मन मुज़ाफ़
54….बहर-ए-ज़मज़मा मुतदारिक मुसम्मन मुज़ाफ़
sushil yadav
"स्वतंत्रता के नाम पर कम कपड़ों में कैमरे में आ रही हैं ll
पूर्वार्थ
आप, मैं और एक कप चाय।
आप, मैं और एक कप चाय।
Urmil Suman(श्री)
*चुनावी कुंडलिया*
*चुनावी कुंडलिया*
Ravi Prakash
इंतजार बाकी है
इंतजार बाकी है
शिवम राव मणि
नारी का सम्मान 🙏
नारी का सम्मान 🙏
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
चलो आज कुछ बात करते है
चलो आज कुछ बात करते है
Rituraj shivem verma
फ़ुरसत से निकालों वक्त, या अपना वक्त अपने पास रखो;
फ़ुरसत से निकालों वक्त, या अपना वक्त अपने पास रखो;
ओसमणी साहू 'ओश'
*प्यार का रिश्ता*
*प्यार का रिश्ता*
सुरेन्द्र शर्मा 'शिव'
जाने जिंदगी में ऐसा क्यों होता है ,
जाने जिंदगी में ऐसा क्यों होता है ,
ओनिका सेतिया 'अनु '
विचार, संस्कार और रस-4
विचार, संस्कार और रस-4
कवि रमेशराज
हे राम तुम्हारा अभिनंदन।
हे राम तुम्हारा अभिनंदन।
सत्य कुमार प्रेमी
जिंदगी गुज़र जाती हैं
जिंदगी गुज़र जाती हैं
Neeraj Agarwal
सरस्वती वंदना-4
सरस्वती वंदना-4
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
#मुक्तक-
#मुक्तक-
*प्रणय*
डॉ अरूण कुमार शास्त्री
डॉ अरूण कुमार शास्त्री
DR ARUN KUMAR SHASTRI
गुरू
गुरू
Shinde Poonam
हकीकत की जमीं पर हूँ
हकीकत की जमीं पर हूँ
VINOD CHAUHAN
ଅର୍ଦ୍ଧାଧିକ ଜୀବନର ଚିତ୍ର
ଅର୍ଦ୍ଧାଧିକ ଜୀବନର ଚିତ୍ର
Bidyadhar Mantry
Loading...