दिया से दिया जलाते रहिए
दिया से दिया को जलाते रहिए
खुद हंसिए औरो को हंसाते रहिए
नहीं फैले नफ़रतो के बादल
मुहब्बतो के हवाएं बहाते रहिए
औरों से ज़रा हट के सोचिए
भटके को राह दिखाते रहिए
सबसे आगे हो हिन्द हमारा
इस तरह के मंसूबे बनाते रहिए
उफ्फ न निकले ज़ुबां से नूरी
खुद ख़ुदा के वास्ते समझाते रहिए