दाम्पत्य जीवन में खुशियाँ
दाम्पत्य जीवन को सुखी और सान्नद बनाने में पति पत्नी के बीच आपसी सहमति और सुविधा से सेक्स संबंध आवश्यक हैं।
स्वस्थ सेक्स संबंधों से मानसिक तनाव खत्म होता है
और अगले दिन पति पत्नी अपने को तरोताजा महसूस करतें है।
आज की तनावपूर्ण और भागम-भाग की जिंदगी में, जहाँ दोनों ही नौकरपेशा होते जा रहे है , उनके पास साथ बैठ कर अपना सुख-दुःख वयां करने का भी समय मुश्किल से मिलता है ऐसे में सेक्स संबंधों के लिए तो समय ही दूभर हो जाता है , लेकिन ऐसे में भी कुछ समय निकलना एक समझदार दम्पति की पहचान है ।
यहाँ जरूरी नहीं कि सेक्स संबंध ही बनाऐ जाऐ पास बैठ कर हॅसी मजाक , मीठी नौकझौक और छेडछाड भी संबंधों को तरोताजा रखने में सहायक होते है ।
यह विडम्बना है कि सेक्स में खुली मानसिकता का आज अभाव है इन्हें इन्जाय करने की बजाय एक मशीनी प्रक्रिया समझते हुए बच्चे पैदा करने तक सीमित कर दिया है और घर के बडे बुजुर्ग इसे लोकलाज के दायरे में ला कर , खुल कर जीवन नहीं जीने देते हैं ।
अब वैज्ञानिक तौर पर यह सिद्ध हो चुका है कि दाम्पत्य जीवन में बिखराव का कारण संतुष्टपूर्ण सेक्स संबंधों का न होना भी है ।
इसलिए खुश रहे और जीवन में सेक्स संबंधों के लिए समय निकाले , फिर देखें जीवन में खुशियों की बहार आ जाऐगी।
स्वलिखित लेखक संतोष श्रीवास्तव भोपाल