दाने दाने पर नाम लिखा है
दाने दाने पर नाम लिखा है जिसने जिसको खाया है।
हर दाने पर मोहर लगी है जिसने जिसको उगाया है।।
खाने वाले करोड़ों मिलेगे देने वाला बस एक ही राम।
मिलेगा उसको उतना ही जिसका लिखा उसका नाम।।
मिलेगे उसको उतने दाने जितना उसका है नसीब।
चाहे जितना अमीर हो चाहे जितना हो वह गरीब।।
हर दाना है कीमती उसको कभी न तुम बर्बाद करो।
जितना जिसको मिल जाए उस पर तुम सबर करो।।
दाना चुगता पक्षी भी ,दाना ही खाता हर इंसान भी।
जैसा बोओगे वैसा काटोगे कहते हैं गीता कुरान भी।।
करता हूं प्रभु से प्रार्थना,सब को भोजन दीजिए।
भूखा कोई न सोए जगत में,ऐसी कृपा कीजिए।।
आर के रस्तोगी गुरुग्राम