दस्ताने
दस्ताने भी कमाल के होते
हाथों की सुरक्षा के लिए जाने जाते
अस्पताल में डॉक्टर नर्स अपने कर्तव्य निभाते
दस्ताने पहन शल्यक्रिया कर पाते
खोमचे पकोडे़ वाले पहन दस्ताने सबको खिलाते
साफ सफाई का फर्ज निभाते
हम गृहिणी हाथों की सुरझा देते
पहन इसे घर की साफसफाई कर पाते
सर्दी के मौसम में गरम दस्ताने
अंगुलियों का सुरक्षा कवच बन जाते
खोटी नियत वाले चोर उच्चके पहन दस्ताने
चोर डकैती का अंजाम दे जाते
जासूसी करने वाले फिर इसे धारण कर
सुझबूझ से उस रहस्य को सुलझाते
दस्ताने की कहानी अंगुलियों को
अपनी बनावट से सुरक्षित रख पाते।
– सीमा गुप्ता