*दर्शन मछली का शुभ पाया (बाल कविता)*
दर्शन मछली का शुभ पाया (बाल कविता)
____________________
दर्शन मछली का शुभ पाया
दिवस दशहरे का जब आया
बच्चे मछली लेकर आते
गली-मोहल्ले जा दिखलाते
घर-घर में बच्चे खुश होते
देख-देख मछली सुध खोते
दादाजी ने रुपै निकाले
बच्चों ने सब जल में डाले
मछली करतब खूब दिखाती
जल की यह रानी कहलाती
———————————-
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451