थैंक यू टीचर हमको पढ़ाने के लिए,
थैंक यू टीचर हमको पढ़ाने के लिए,
सही क्या है और क्या गलत ये समझाने के लिए।
थैंक यू टीचर कच्ची मिट्टी को पक्का घड़ा बनाने के लिए,
हम सबको एक अच्छा इंसान बनाने के लिए।
थैंक यू टीचर हमको मां सा प्यार देने के लिए,
और उसके बदले में हमसे कुछ न लेने के लिए।
थैंक यू टीचर हमको नई राह पर चलाने के लिए,
कभी डांटकर तो कभी प्यार से हमें जीवन का पाठ पढ़ाने के लिए।
हमारे कदम जब भी गलत राह पर चल पड़ते हैं तो रोक लेते हो आप,
सच और ईमानदारी के पथ से कहीं न भटक जाएं हम इसलिए टोक देते हो आप।
थैंक यू टीचर हमको निखारने के लिए,
थैंक यू टीचर हमारा भविष्य संवारने के लिए।
हम जितना भी शुक्रिया करे तो वो कम है,
आपके बिना कुछ नहीं है हम, आप हो तो ही हम हैं।
हैपी टीचर्स डे