थे गुर्जर-प्रतिहार के, सम्राट मिहिर भोज
थे गुर्जर-प्रतिहार के, सम्राट मिहिर भोज
तेज चमकता सूर्य सम, मुखमण्डल पर ओज
रहा ‘पचासी—आठ सौ’, तलक आपका राज
बने ‘छत्तीस—आठ सौ’, मिहिर जी महाराज
उत्तर में थी नर्मदा, हिम का पर्वतराज
पूरब में बंगाल तक, थे मिहिर महाराज
मिहिर भोज प्रतिहार के, शासक बड़े महान
अरबी हमले रोकते, बढ़ी राष्ट्र की शान
मिहिरभोज के राज में, उत्तम सिक्के वाह
विष्णु उपासक को मिला, नाम ‘आदिवाराह’
पुत्र महेंद्रपाल बने, राजा इनके बाद
पिताश्री रामभद्र थे, सदैव उनको याद
•••
_________________________
*सम्राट मिहिर भोज के काल के सिक्कों पर ‘आदिवाराह’ की उपाधि मिलती है, जिससे यह अनुमान लगाया जाता है कि ये विष्णु के उपासक थे।