त्रिकमाराम जी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
#श्री_त्रिकमाराम_जी
बड़े भाई व गुरुवर का जन्मदिन .
आज श्री त्रिकमाराम जी का जन्मदिवस हैं। हम कुछ लोग उन्हें आदर और स्नेह से बड़े भाई भी कहते हैं। मेरी तरह देश के हज़ारों परिवारों को इस बात का गर्व है कि त्रिकमाराम जी उनके परिवार के सदस्य की तरह ही हैं।
आपके साथ कई बार काम करने का मौका भी मिला और मुझे समझने का अवसर भी मिला और सीखने का अवसर भी मिला ।अद्भुत ध्येयनिष्ठा, काम के प्रति पूरा समर्पण, सतोगुणी व्यक्तित्व और अत्यंत धैर्यवान भी। विकट से विकट परिस्थिति में भी संयम नहीं खोने का अद्भुत गुण। व्यक्तिगत मान और अपमान का जीवन में कई स्थान नहीं। अविचल ध्येय निष्ठा और असीम धैर्य होता है तब व्यक्ति त्रिकमाराम जी जैसा बनाता हैं। अनेक कार्यकर्ताओ के व्यक्तिगत, सामाजिक, राजनैतिक जीवन के पथ प्रदर्शक, कुशल संगठक, अपने वात्सल्य से कार्यकर्ताओं के मन जितने वाले, हम सब के प्रिय ।
प्राधानाध्यापक के रूप में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नवापुरा धवेचा अपनी सेवा दे रहे हैं तन मन धन सेकार्यशाला में कार्य कर रहे हैं सहज आत्मीय भाव से, स्नेहपूर्वक संभालते हुए , प्रोत्साहन देते हुए और कभी कभी अधिकार भाव से डांटते हुए एक एक कर के विद्यार्थियों को गढ़ने का कार्य सतत साधना की तरह चलता ही रहता है।
सामान्यता मेरी व्हाट्सएप वॉल पर कविताएं और रक्तदान की बातें ज्यादा चलती है । मगर कुछ प्रसंग, कुछ अवसर और कुछ व्यक्तित्व ऐसे होते हैं जिनके लिए यह नियम टूटता है ।आज भी एक ऐसा ही अवसर हैं।
आपके जन्मदिन पर जब कुछ लिखने का सोच रहा था तो अनायास ही यह गीत याद आ गया
आप स्वस्थ रहें, चिरायु हो,
और अविचल चलती रहे साधना।
आदरणीय त्रिकमाराम जी आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं
शंकर आँजणा
नवापुरा धवेचा बागोड़ा जालोर
मो8239360667