तो किस्मत हार जाती है
लगन से की गई मेहनत, नहीं बेकार जाती है
अगर दम कोशिशों में हो, तो किस्मत हार जाती है
बड़ी बेचैन रहती है, किनारे पर भी’ ये कश्ती
कभी इस पार आती है, कभी उस पार जाती है
किया वादा अगर उसने मुझे मंदिर में मिलने का
बुलाती है मुझे शनिवार खुद इतवार जाती है
ख़ुशी है आजकल रूठी मेरे आँगन मेरे घर से
गली में हर मोहल्ले में, सभी के द्वार जाती है
वफ़ा की सब किताबों को, पढ़ा मैंने भी’ उसने भी
न जाने कौन से रस्ते, मेरी सरकार जाती है
समा जाती है धड़कन में, निकलती ही नहीं दिल से
ये मेरे प्यार की खुशबू, जहाँ इक बार जाती है