तेरी यादों का सिलसिला है
ये जो तेरी यादों का सिलसिला है
बड़ा ही कठिन सा ये जलजला है
प्यार करती है मुझसे मैं जानता हूँ
लेकिन मोहबत में हर दिल जला है
पथ्थरों की बौछार से मुझे डर कैसा
मोहबत में ये दिल किसका डरा है
वो छोड़कर मुझको गई है जबसे ही
यादो का उसकी मुझे ही आसरा है
लौटकर आई है वो अब मेरी चाह मैं
रब ही जाने कौन सा ये माजरा है
ये फूल खिलने से ही पहले टूट जाते
हर ओर नफरत का यहाँ सिलसिला है
प्यार चाहत और मोहबत सब भूलकर
बस नुमायश का ही अब दबदबा है
ये ऋषभ तुमको सिखाये क्या मोहबत
इस मोहबत से ही तो ये सरफिरा है
ऋषभ तोमर