तेरी औकात ही कुछ नही
जो तू हो रहा इस तरह तबाह है
तुझे याद है क्या क्या तेरे गुनाह है
कारखानों का मल नदियों में बहाता था
थूकता था आसमान की ओर धुआं और मुंह चिडाता था
धुंए के तूने गुबार उठा रखे थे
इतने खूबसूरत पहाड़ धुँए में छुपा रखे थे
और सोचता था मैं मैं मैं और मैं ही मैं हूं
पर उसने बता दिया
तेेेरी औकात ही कुछ नही बात ये साफ कर रहा है
वो ऊपर वाला तेेरे गुनाहों का इंसाफ कर रहा है
तू रहा जिस कुदरत के खिलाफ हमेशा
वो उस कुदरत को अब तेरे खिलाफ कर रहा है
वो ऊपर वाला तेेरे गुनाहों का इंसाफ कर रहा है
जंगल उजाडे कितने, कितने पेड़ थे काटे
अपने बच्चो की मौत का वो हिसाब कर रहा है
वो ऊपर वाला तेेरे गुनाहों का इंसाफ कर रहा है
बहुत गर्द चढी थी “मैं मैं की” दिलो दिमाग पे तेरे
रगड़ रगड़ के उस गर्द को वो साफ कर रहा है
वो ऊपर वाला तेेरे गुनाहों का इंसाफ कर रहा है
कुत्ते की दुम है इंसान कब सुधरा है जो सुधरेगा
अपने हाथ अपनी मौत का सामान कर रहा है
वो ऊपर वाला तेेरे गुनाहों का इंसाफ कर रहा है
तेरी औकात ही कुछ नही बात ये साफ कर रहा है
—ध्यानूप