”तेरा मेरा मिलना अभी बाकी है”
कविता -11
ख़्वाबों में देखीं बातें,
तुझे बताना अभी बाकी है…
नज़रों का मिलना और
तुझ पे थमना अभी बाकी है…
अधूरा है सब कुछ ख्वाहिशों में
संग तेरे जीना अभी बाकी है…
मेरी आंखों में तेरा और तेरी आंखों
में मेरा चेहरा देखना अभी बाकी है…
उसके बाद रह ना सकेंगे कभी दूर
वो मिलने का वक्त अभी बाकी है…