तू याद कर
तू याद कर मैं भी तेरा
दीवाना था कभी
दूर तक मशहूर अपना
अफसाना था कभी…
(१)
इसे कितनी बेरहमी से
ज़मींदोज़ किया गया
फिलहाल जहां काबा है
बुतखाना था कभी…
(२)
किसे पता था वही शमा
फूंक डालेगी मुझे
मैं जिसकी चकाचौंध में
परवाना था कभी…
(३)
अपने आप से ही अब
लगने लगा है डर मुझे
पूरी दुनिया से गहरा
दोस्ताना था कभी…
(४)
नाहक ही बेशर्मी से
ढोए जाता हूं ख़ुद को
मुझे शरीफ़ों की तरह
मर जाना था कभी…
(५)
हंसते-हंसते आ जाते
क्यों आंखों में आंसू
मैं दिल के इस रोग से
अंजाना था कभी…
(६)
दिन तेरे ख़्याल और
रात तेरे ही ख़्वाब से
तेरे सुरूर में कितना
शायराना था कभी…
#geetkar
Shekhar Chandra Mitra
#lover #sadsongs #beauty
#clouds #dreamgirl #poet
#mydreamoflove #woman
#CryForLove #lyrics #प्रेमी
#कवि #कविप्रिया #उदासी #कसक
#दर्द_भरा_गीत #loveslabourslost
#BrokenHeart #breakup #टीस