तू खुद को मेरे नाम कर
तुझे जाना है मेरी जिंदगी से दूर तो जा चला जा बेशक, बस इतना सा काम कर,
हमने किया है खुद को तेरे हवाले,अब तू भी खुद को मेरे नाम कर।
न आयेंगे कभी वापिस तेरे पास हम,बस इतना चाहते हैं कि तू बैठ जा दो घड़ी मेरा हाथ थाम कर।
फिर चाहे आना न मिलने कभी हमसे,
चले जाना दूर से सलाम कर।
तेरे कदमों में रख दी है जान ये, तेरी मर्जी तू हमको संभाल ले या बदनाम कर।
खंजर होगा हाथ में तेरे, मेरे लिए, जानती हूं मैं, फिर भी कहती हूं तुझसे कि इन प्यालों में चाहे तो ज़हर दे या जाम भर।