तु ही मेरा श्याम
तु ही तो है मेरे जीवन की सच्चाई,
तु ही मेरा ईश्वर तु ही मेरा श्याम।
तेरा रहे आशीष तो मैं कुछ भी कर जाऊं,
श्याम तेरे चरनों में ही सब सुख पाऊं।
तेरे ही दम से हर खुशी पायी,
तु ही मेरा ईश्वर तु ही मेरा श्याम।
हर समय तेरा ही आशीष मैं चाहुं,
तेरी ही धुली को माथे पे लगाऊं।
दर्द हो थोड़ा भी तो तेरी याद आयी,
तु ही मेरा ईश्वर तु ही मेरा श्याम।
तु ही तो है किनारा और तु ही नैय्या,
मेरे इस जीवन का तु ही है खेवय्या।
भटका जो कभी तो तुने राह दिखायी,
तु ही मेरा ईश्वर तु ही मेरा श्याम।
दर्श को तेरे प्यासी ये मेरी आंखें,
तुझ से ही दिन मेरे तुझी से हैं रातें।
अंधेरों में भी तेरी लौ जगमगायी,
तु ही मेरा ईश्वर तु ही मेरा श्याम।
तेरे ही दम से हर खुशी पायी,
तु ही मेरा ईश्वर तु ही मेरा श्याम।