तुम…!
एक आराम की नींद लेते हैं
एक ख्वाब जगा देता है,
हम सोते है न उठाने के इरादे से
तुझे खोने का ये डर उठा देता है,
लोग पूछते है हमसे
बस एक आहट से कैसे जाग जाती हो तुम,
कैसे बताऊं नाज़ुक सा दिल है हमारा
किसी को खोने का सोच कर ही घबरा देता है…!
~ गरिमा प्रसाद 🥀