तुम से घर गुलज़ार हुआ
*** तुम से घर गुलज़ार हुआ ***
**************************
उन से जब से है तकरार हुआ,
उनका अब तक ना दीदार हुआ।
हर कोई नजरों से दूर हुआ,
बेगाना हम से संसार हुआ।
जलता रहता है मन और बदन,
ऐसा कोई क्या बद कार हुआ।
सुनलो लोगो की अपनी न कहो,
बेबस हो कर मैं लाचार हुआ।
मनसीरत ने देखा घोर जहां,
तुम से हो तो घर गुलज़ार हुआ।
*************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)