तुम्हारे बच्चे
वे तुम्हारे साथ जीते है,
तुम उनके मालिक नही हो।
तुम उन्हें अपना प्रेम ,
दे सकते हो विचार नही।
उनके शरीर तुहारे घर में
रहते होंगे ,आत्माएं नही।
उनकी आत्माएं कल
के घर में रहती है,
जहाँ तुम सपनो में
भी नही जा सकते।
वे आपके पास जीवन
की धरोहर है ,प्रेम तो रहे
जीवन की पकड़ न रहे।
प्रेम कीखुबसुरती तभी
रहती है ,जब उसमे कुछ दूरी हो।
माता पिता का प्यार,
हो माली की तरह।
माता,पिता बनना
एक अवसर है,
जीवन का एक हिस्सा
आपके हाथ में है। जिसे
आपको शिल्पित करना है।
उस रचना का आनन्द ले,
फिर उसे जीने के
लिए मुक्त कर दे।
आप अपने बच्चे को
जितनी स्वतंत्रता देगे,
उतना वह आपके
प्रति कृतग्न रहेगा।
आपसे गहरे जुड़ा रहेगा।
आपका स्वमं के प्रति ,
भी कुछ दायित्व है।
कुछ पल आँखे बंद कर बैठे।
आती जाती सांस पर ध्यान दे।
आप हौले हौले अंत:,
सरोवर में डूबते जाओगे।
आपकी शांति अपने
परिवार के लिए,आशीष
बन महकती रहेगी।।