तीर्थों का राजा प्रयाग
महादेवी निराला बच्चन की,
कविताओ का सुंदर उद्गम,
गंगा यमुना और सरस्वती का,
जग विख्यात जहां संगम।
है ऋषियों की यह तपोभूमि ,
यहां यज्ञ विधा का हुआ निर्गम,
हरि चरणों के आश्रित होकर ,
है खड़ा अक्षय वट अति दुर्गम।
है तीर्थों का राजा प्रयाग ,
जहां कलकल ध्वनियों का सरगम,
पटरानी हैं जो सप्तपुरी ,
उनका ये राजा है अनुपम।
ब्रह्मा की पड़ी पहली आहुति ,
जिसके अधिष्ठाता विष्णु स्वयं,
जहां माघ मास में प्रति संवत ,
संतो का होता है सत्संग,
है तीर्थो का राजा प्रयाग,
जहां कलकल ध्वनियों का सरगम।
अनामिका तिवारी” अन्नपूर्णा”✍️✍️