तीन शिक्षाप्रद मुक्तक
कुछ काम करो ऐसा,दुनिया याद करे तुमको,
कौन था ये व्यक्ति,मालूम करने लगे तुमको।
छोड़ जाओ दुनिया में ऐसे पदचिन्ह तुम अपने,
उन पद चिन्हों से दुनिया अनुसरण करे तुमको।।
जीते है खुद के लिए,दूसरो के लिए जीकर दिखाओ,
दुनिया तुम्हे याद करे,ऐसा नेक काम करके दिखाओ।
मिलेगा न ये मनुष्य चोला,बार बार कभी भी तुमको,
जीवन है अनमोल,इसका सदुपयोग करके दिखाओ।।
शिक्षा देने से पहले,खुद करके उसे दिखाओ,
खाली पीली बात करके सबको न समझाओ।
दुनिया सब देखती है,क्या कर रहे हो अब तुम,
असली चेहरा छिपाकर,नकली चेहरा न दिखाओ।।
आर के रस्तोगी गुरुग्राम