तीज महोत्सव
******* तीज महोत्सव *******
**************************
भारत देश में मनाएं उत्सव अनेक
तीज महोत्सव भी हैं उनमें से एक
सावन मास तृतीय शुक्ल पक्ष आए
खुशियों भरा तीज त्यौहार हैं मनाएं
प्रकृति रंग की अनुपम छटा बिखेरे
हाट बाजार सजने लगें शाम सवेरे
महिलाओं का यह मनोरम त्यौहार
बनाएं पकवान और बाँटें उपहार
नवविवाहिताएं मायके में है मनाएं
सखियों संग खूब ऊँची पींग चढाएं
कुंवारी कन्या व्रत से योग्य वर मांगे
विवाहित सुखी दांपत्य जीवन माँगे
पार्वती सावन व्रत में शिव था माँगा
शंकर वामांगी रूप भोले से माँगा
गुंजिया,घेवर,फैनी हैं पकवान बनते
बेटियों – बहनों को सिंधारे रहें बंधते
वर्षा ऋतु का जब आगमन हो जाए
सावन में तीज के खूब झूले झूलाएं
सुखविंद्र तीज के बड़े मेले लगवाए
युवतियाँ हाथ मेंहदी से रहें सजाएं
**************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)