तीज त्यौहार
हमारे सब तीज त्यौहार ।
लाते खुशियों का उपहार ।।
सब मिलजुल कर मनाते ।
प्रेम स्नेह भी खूब बहाते ।।
बच्चे बूढ़े सब देखते ।
हर प्रथा खूब निभाते ।।
दीवाली हो या दशहरा ।
उमंगों का लगता पहरा ।।
देवी देवता सब पूजते ।
धर्म कर्म भी खूब करते ।।
पशु पक्षी हो या पेड़ ।
घर आँगन हो या मेड़ ।।
सबको देव तुल्य मानते ।
कर पूजा आशीष मांगते ।।
हमारे यह तीज त्यौहार ।
लाते खुशियों के उपहार ।।
।।।जेपीएल।।।