**तीखी नजरें आर-पार कर बैठे**
**तीखी नजरें आर-पार कर बैठे**
***************************
तीखी नजरें आर – पार कर बैठे।
नाजुक सा दिल तार-तार कर बैठे।
लम्हा था तन्हाँ भरा-भरा शातिर,
बातों – बातों में विचार कर बैठे।
इंजामों का यूँ अता – पता ना था,
चाहत अपनी बेशुमार कर बैठे।
हादसे से हादसा हो गया पथ पर,
बैठे – बिठाए खुद शिकार कर बैठे।
मनसीरत माजरा समझ नहीं पाया,
पत्थर दिल यार से प्यार कर बैठे।
**************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)