तिरंगे की पुकार
तिरंगे की पुकार
??????????????
झुकी नजर से रहा निहार।
रो रहा तिरंगा ज़ार-ज़ार।
अब दो बदल रंगों के अर्थ-
पुराने अर्थ लगें बेकार।
औरतों की सुन चीख-पुकार।
केसरी रंग करता गुहार।
प्यार अगर है मुझमें तुम्हें-
आंचल अब न जाए दुत्कार।
बुजुर्गों से खाते हो ख़ार।
घर-जिगर पर लगते हैं भार।
सफेद भरो तुम मुझमें तभी-
माँ-बाप से हो निश्चल प्यार ।
हरा तो है जीवन का सार।
पेड़ और बच्चे ही बहार ।
अपने भविष्य की करो रक्षा-
वातावरण की सहे न मार।
नील चक्र भी करता पुकार।
तिरंगे से करते हो प्यार ।
वैमनस्य बंधन तोड़ो तुम-
समस्त समृद्ध बारंबार ।
।।मुक्ता शर्मा ।।