तिरंगा
हमारा प्यारा ध्वज हैतिरंगा,
भारत की शान है तिरंगा,
भारत की पहचान है तिरंगा,
हमारा सम्मान है तिरंगा।
वीरों ने अपने प्राणों को दाव लगाकर,
बचाया ध्वज का सम्मान,
वक्त आने पर ध्वज के खातिर
न्योछावर कर दी अपने प्राण,
हमारा प्यारा ध्वज है तिरंगा।
भारत का उल्लेख करती है तिरंगा,
केसरिया रंग से साहस और बलिदान का,
स्वेत रंग से सच्चाई और शांति का,
हरा रंग से धरती की हरियाली का,
चक्र से सम्राट अशोक की महानता का,
हमारा प्यारा ध्वज है तिरंगा।
ध्वज का सम्मान बचाना ही,
पहला कर्तव्य है हर नागरिक का,
इस ध्वज के सम्मान हेतु,
न्योछावर कर देंगे अपने प्राण,
हमारा प्यारा ध्वज है तिरंगा।।
नाम :-उत्सव कुमार आर्या
जवाहर नवोदय विद्यालय बेगूसराय ,बिहार