तारीफ क्या करूं तुम्हारे शबाब की
तारीफ क्या करू,तुम्हारे शबाब की।
तुम तो पंखुड़ी हो, लाल गुलाब की।।
चेहरे पर नूर है जैसे चंदनी का हो नूर।
खुबसूरती पाई है तुमने बे हिसाब की।।
याद ताजा हो गई,तुम्हारी दसवी क्लास की।
सीने से जब लगाई पंखुड़ी रखी किताब की।।
जाकर क्या करूंगा मैं जन्नत में अब जाकर।
जब ज़मीं पर है तस्वीर जन्नत के ख्वाब की।।
देखकर तुम्हारी गर्दन,सुराही के याद आ गई।
सुराही बेकार है जब देखी डाली गुलाब की।।
गेसू देखकर तुम्हारे,जैसे काली घटाएं हो।
लगता है देखकर,बारिस होगी बे हिसाब की।।
फुरसत में है बनाया,तुझे परबत दिगार ने।
अब क्या जरूरत है,तुझे किसी खिताब की।।
आर के रस्तोगी गुरुग्राम