तन्हाई के पर्दे पर
तन्हाई के पर्दे पर ,कुछ रंगीन तस्वीरें हैं।
कुछ टूटे सपने और धुंधली तहरीरें है।
कोशिशें बहुत की ,इनको समझने की
इतनी उलझी क्यों, हाथों की लकीरें है।
देखूं जो आईना तो, है ताज सर पर मेरे
कौन देखें पांव में मेरे कितनी जंजीरें हैं।
आजमाया हर खुदा,सजदे में सर रहा
कैसे कहें फिर भी, नाखुश तकदीरें हैं।
Surinder Kaur