*”तजुर्बा”*
“तजुर्बा”
उम्रदराज ,
सीखते जाते ,
जीने की कलाएं ,
आगे बढ़ते ,
मार्गदर्शन।
????????
तजुर्बा ,
बड़े बुजुर्ग ,
खुद को ढालते ,
नया जमाना ,
समयानुसार।
????????
पथपर्दशक ,
बदलता परिवेश ,
नई पीढ़ियों को ,
संभलकर जीना ,
बतलाते।
????????
तजुर्बा ,
जिंदगी में ,
खुद को ढालते ,
आत्म विश्वास ,
जगाते।
????????
जीवनसाथी ,
परिवार संग ,
अनुभव से सीखते ,
सामंजस्य बैठाते ,
तजुर्बेकार।
????????
शशिकला व्यास ✍️