डॉ अरूण कुमार शास्त्री
डॉ अरूण कुमार शास्त्री
एक अबोध बालक
अरूण अतृप्त
ढलती हुई उम्र में ढल जाना तो मामूली सी बात है
शरीर का अंग – अंग ढुलक जाना मामूली सी बात है।
झुर्रियां त्वचा पर और यादाश्त का सम्यक प्रयोग न कर पाना मामूली सी बात है।
पर तुम लड़ते रहना।
अपनी यथा स्थिति से हार मत जाना।
तुम मानव हो । मानव होकर हार न जाना । संघर्षों से मत घबराना।