डॉ अरूण कुमार शास्त्री
डॉ अरूण कुमार शास्त्री
मृत्युलोक अर्थात धरती पर जब इन्सान को भेजा जाता है तो ईश्वर की इच्छा होती है कि इंसान अधिक से अधिक इंसानों के संपर्क में आए और उनसे प्रेम प्यार बढ़ाए।
इसका सीधा सा अर्थ यही है कि ईश्वर लोक में जब हम आत्म स्वरूप होते हैं तो अशरीरी होने से हम एक दूसरे को पहचान नहीं पाते।
लेकिन पृथ्वी लोक पर आते ही अहंकार भी जनित होता है और हम किसी एक दो में ही ऊलझ के रह जाते हैं।