डायरी क्या है
डायरी एक वजूद है,
जब हम बिलकुल तन्हा होते है।
डायरी एक दिलासा है,
जब हम सभी ओर से हताश हो जाते है।
डायरी एक सन्देश है,
जब हम किसी अपने की याद में डूबे होते है।
डायरी एक प्रतिभा है,
जब हम इसमें कुछ खास लिख जाते है।
डायरी एक ख्वाब है,
जिसे हम हकीकत में बदलना चाहते है।
डायरी आवाज है,
जब हम भावना अभिव्यक्त नही कर पाते है।
डायरी एक सोच है,
जिसे हम व्यक्त नही कर पाते है।
डायरी डायरी एक कैनवास है,
जिसपे हम जिंदगी की चित्रकारी करते है।
डायरी पन्नो पे उकेरी एक याद है,
जब हम दुनिया से विदा हो जाते है।