डर किस बात का है तुझे,
डर किस बात का है तुझे,
किस बात की तुझको व्यथा है।
खुलकर हंसो किलकार कर,
तेरे पीछे तेरा सांवरा खड़ा है।
श्याम सांवरा….
डर किस बात का है तुझे,
किस बात की तुझको व्यथा है।
खुलकर हंसो किलकार कर,
तेरे पीछे तेरा सांवरा खड़ा है।
श्याम सांवरा….