ठहर जाता तो अच्छा था
मापनी 1222 1222 1222 1222
इधर जाता तो अच्छा था, उधर जाता तो अच्छा था.
रहा भ्रम में, कहीं पर यदि, ठहर जाता तो अच्छा था.
उभर आता तो अच्छा था, हृदय का घाव चेहरे पर,
हमारा दर्द भी हद से, गुजर जाता तो अच्छा था.
उधर घुसकर गए भी थे, सिखाया था सबक भी कुछ,
वहाँ पर यदि तिरंगा भी फहर जाता तो अच्छा था
किनारे पर रहा अठखेलियाँ करता, न पाया कुछ,
अगर गहरे समंदर में उतर जाता तो अच्छा था
उन्होंने ख्वाब दिखलाये, सभी को आसमानों के.
जमीं पर एक घर भी अब, सँवर जाता तो अच्छा था
हमारे गाँव की मिटटी, रही बुनियाद शहरों की,
कँगूरों तक भी थोड़ा सा, असर जाता तो अच्छा था
पहाड़ों से बहा तो जल, गया देखो समंदर में,
जहाँ उसकी जरूरत थी, ठहर जाता तो अच्छा था