*टैगोर काव्य गोष्ठी 15 नवंबर 2022*
टैगोर काव्य गोष्ठी 15 नवंबर 2022
_________________________
राजकली देवी शैक्षिक पुस्तकालय (टैगोर स्कूल), पीपल टोला, निकट मिस्टन गंज, रामपुर, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित टैगोर काव्य गोष्ठी का आयोजन दिनांक 15 नवंबर 2022 मंगलवार को संस्था-भवन में उल्लासपूर्वक हुआ। समयानुसार काव्य-गोष्ठी ठीक 10:30 बजे आरंभ होकर 11:30 पर संपन्न हो गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ कवि शिव कुमार चंदन द्वारा ‘सरस्वती-वंदना’ से हुआ। आपके काव्य के आध्यात्मिक विचारों की सघनता ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया ।
तत्पश्चात चंदन जी ने अपना सुप्रसिद्ध गीत जैसी छवि होगी दीखेगी, दर्पण का कुछ दोष नहीं है , जब पढ़ा तो कार्यक्रम की साहित्यिक ऊर्जा मानो चरमोत्कर्ष पर पहुंच गई । आपने एक गीत सरहद पर लहराए तिरंगा तथा घर-घर में आनंद बरसता, हर ऑंगन था हरा-भरा -पंक्तियों से पुरानी आत्मीयता से भरी यादों को गीत के माध्यम से सजीव कर दिया ।
तत्पश्चात सुरेंद्र अश्क रामपुरी ने अपनी गजल के माध्यम से वर्तमान परिवेश को चित्रित करने का सार्थक और प्रभावशाली प्रयास किया :-
…सियासत तेरे चेहरे पर कई चेहरे नजर आए
आपकी उपरोक्त पंक्ति को काफी सराहना मिली।
श्रीमती नीलम गुप्ता ने एक सुंदर कविता के माध्यम से हृदय के सुकोमल भावों को अभिव्यक्ति दी । आपने मनुष्यता के भावों के विस्तार की आवश्यकता पर बल दिया ।
ओंकार सिंह विवेक ने अपनी सुगठित गजलों के माध्यम से कभी वैराग्य के भावों को अभिव्यक्ति दी, तो कभी आज की समस्याओं से जूझते हुए मनुष्य की संवेदना को स्वर दिया ।
आपकी गजलों में आशावादी स्वर विशेष रूप से सराहा गया । आप की यह पंक्तियॉं जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के कारण बहुत महत्वपूर्ण हो गईं :-
घोर ॳंधियारों में से ही फूटती है रोशनी
आप क्यों नाकामियों से इतना घबराने लगे
‘बिसलेरी का पानी’ पीना एक आम बात है, लेकिन इसके प्रयोग को शासक वर्ग की मानसिकता से जोड़ने का आपका प्रयास बिल्कुल अनोखा था । जनता और शासन के बीच में जो दूरियॉं बढ़ गई हैं, उसे आपने इन पंक्तियों से चित्रित किया :-
उनके हिस्से चुपड़ी रोटी, बिसलेरी का पानी है
और हमारी किस्मत हमको रूखी-सूखी खानी है
अंत में आपने हर दौर के शासकों को कवि की शाश्वत चेतावनी दे डाली। आपकी गजलें बहुत देर तक वाहवाही बटोरती रहीं:-
जनता की आवाज दबाने वालों इतना ध्यान रहे
कल पैदल भी हो सकता है, आज अगर सुल्तानी है
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि ओंकार सिंह विवेक तथा सह-अध्यक्षता नगर पालिका परिषद रामपुर की भूतपूर्व सदस्य श्रीमती नीलम गुप्ता ने की। कार्यक्रम का संचालन संस्था-प्रबंधक रवि प्रकाश द्वारा किया गया ।
—————————————-
प्रस्तुति : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451