Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
22 Sep 2020 · 4 min read

टूटे तारे

टूटे तारे
-ख़ान इशरत परवेज़
अब – इशरत हिदायत ख़ान

“क्या लाऊँ, साहब?” बड़ी ही नम्रता से उसने पूछा. मैने सुबह के अखबार पर नज़र गड़ाए हुए ही कहा, “चाय…. एक चाय ले आओ, और हाँ, जरा कड़क रखना.”
वह फुर्ती से चला गया. कई घण्टे लगातार काम करने से उत्पन्न तनाव और दिसंबर की ठिठुरन के चलते मैं आफिस से निकलकर सीधा चाय के ढाबे पर ही आ बैठा था.
“साहब और कुछ चाहिए.” कहकर उसने चाय का गिलास मुझे थमा दिया और केतली से जलता हाथ सहलाने लगा था. मैने अखबार बेंच के एक कोने पर रख दिया. फिर एकटक उसकी ओर देखा. वह एक नौ दस वर्ष का गोरा- चिटठा सुन्दर बालक था, उसने एक मोटी चीकट सी फटी हुई शर्ट और फटी नेकर पहनी हुई थी. वह कड़कड़ाती ठण्ड से कांप रहा था. उस बालक की दयनीय दशा देख मेरे ह्रदय में हूक सी उठी और मन पसीज आया. मैने पर्श से सौ रूपये के दो नोट निकाल कर उसके हाथ पर रखते हुए कहा, “लो, रख लो बेटा.” फुटपाथ से स्वेटर, पैंट ले लेना.”
“जी साहब….. ले लूंगा.” उसके कुतूहल भरे नेत्रों में प्रसन्नता का स्वप्निल सागर लहरा उठा था. उसने इधर उधर देखकर शीघ्रता से रूपयों को अन्टी में खूंस लिया.
“साहब, और भी कुछ चाहिए क्या?” उसने पुनः पूछा था. वह बड़ी आत्मीयता से मुस्कुरा रहा था.
“नही, बस चाय ही.” फिर सहसा ही पूछा, “बेटा तुम्हारा नाम कया है?” जाने क्यूँ उसके प्रति मेरे मन में एक सहानुभूति पैदा हो गई थी.
“राज कुमार.” उसने बताया.
“अच्छा राज कुमार तुमने स्वेटर क्यूँ नही खरीदा?” मैने उसे फटी शर्ट में सर्दी से ठिठुरते स्वेटर विहीन देख आश्चर्य से पूछा.
एक क्षण को उसके मुख पर विवशता की लकीरें खिंच गई, पर दूसरे ही श्नण वह संभल कर प्रफुल्लित हो कहने लगा, “मेरी जिज्जी के ब्याह के लिए दादा ने ज़मीन गिरवी रख दी है और हमें जो रूपया मिले, उनसे दादा ने ब्याज चुका दिया. दादा की तबियत ठीक नहीं है. जब ज़मीन क़र्ज़ से छुट जायेगी तो मैं भी घर में अम्मा के पास रहूंगा.” उसकी भोली सी निर्दोष आँखों में भविष्य की सुखद आशाओं का सागर लहरा उठा था.
“साहब, अम्मा कहती हैं, ज़मीन छुट जाए फिर मैं भी स्कूल जाऊँगा. पढ़ लिख कर बड़ा आदमी बन जाऊँगा तो मैं भी कार चलाऊँगा.” राज कुमार मेरी सह्रदयता के चलते मुखर हो उठा था.
आज काफी समय बाद मेरा चाय के ढाबे पर आना हुआ था. मैं चाय की गुहार लगा कर अखबार उलट-पलट देखने लगा. थोड़ी ही देर में एक नए बालक ने केतली से चाय निकाल कर गिलास मेरे सामने रख दिया. मैने उससे अनायास ही पूछा, “राज कुमार कहाँ है?”
“बाबू जी, वह तो चोटटा था, तभी मालिक ने मार कर भगा दिया.”
“अच्छा….!” मैंने कहा तो पर विश्वास नहीं हुआ. हाँ, मन में एक कुतूहल पैदा हो गया, “क्या राज कुमार चोर हो सकता है?…. शायद…… नही, नही. वह चोरी नही कर सकता. मेरे मन ने मस्तिष्क में उभरे प्रश्न का उत्तर दिया. फिर मैने उस लड़के से पूछा, “अब राज कुमार कहाँ काम करता है?”
“वह…वह अब बीड़ी बनाता है. उधर है झुमका छाप बीड़ी का कारखाना, बाबू जी.” उसने ऊँगली उठा कर बताया.
चाय खत्म हुई तो अनचाहे ही मेरे कदम उधर उठ पड़े, जिधर का उस लड़के ने पता बताया था. थोड़ी ही दूर चलने के बाद मैं झुमका छाप बीड़ी के कारखाने के सामने था.
सामने से छोटे बड़े बालकों का झुंड आता दिखा. कुच्छेक ने हाथों में नोट पकड़े हुए थे, वे कारखाने के गेट से बाहर आ रहे थे. उनमे से कई तो टूटी बीड़ी के टुकड़े सुलगाकर कस खींचते धुंआ उड़ा रहे थे. बालकों के बीच मुझे राज कुमार नज़र आया. मैं उसे देखकर सन्न रह गया. वह भी बीड़ी का कस लगाकर खाँस रहा था. उसकी आँखों में पहले सी सपनीली चमक न थी. वह श्नमित, श्नुधि्त, कुम्हलाया-सा हांफ रहा था. मैंने हाथ के इशारे से उसे बुलाया, “अरे! यह क्या कर रहे हो तुम …….बीड़ी बनाने का काम कयों किया?” मेरी सहानुभूति पाकर मुखर हुआ वह, “साहब, आपने जो रूपया दिया था, वह अम्मा को दिया था. मेरे मालिक ने यह जान लिया था, उसने चोरी लगाकर शिकायत की. मुझे अम्मा ने बहुत मारा और भूखा भी रखा. मालिक ने पैसा भी ले लिया था साहब…..।” राज कुमार कहते कहते सुबक पड़ा, “और साहब मालिक ने दूसरा लड़का काम पर रख लिया और मुझे हटा दिया था, मगर साहब यह काम अच्छा है, पैसा रोज मिल जाता है. खाने-पीने का खर्चा चलता रहता है.” उसके मुख पर संतोष का भाव उभर आया था. पर उसकी आँखों में पहले सी स्वप्निल आभा न थी. लगा, जैसे सपनो के सप्तरंगी इंद्रधनुषों को हालात के काले बादलों का गृहण लग गया था. जीवन की क्रूर सच्चाईयों ने उस निर्धन बालक को कच्ची वय में ही आत्मनिर्भर बना दिया था और भविष्य की आशा के आकाश पर टिमटिमाने वाला एक नन्हा तारा टूट कर बिखर गया था. #####
-ख़ान इशरत परवेज़

Language: Hindi
3 Likes · 4 Comments · 516 Views

You may also like these posts

जब रंग हजारों फैले थे,उसके कपड़े मटमैले थे।
जब रंग हजारों फैले थे,उसके कपड़े मटमैले थे।
पूर्वार्थ
मेरे जीवन में जो कमी है
मेरे जीवन में जो कमी है
Sonam Puneet Dubey
#सृजनएजुकेशनट्रस्ट
#सृजनएजुकेशनट्रस्ट
Rashmi Ranjan
मिथिलाक सांस्कृतिक परम्परा
मिथिलाक सांस्कृतिक परम्परा
श्रीहर्ष आचार्य
मुहर लगी है आज देश पर, श्री राम के नाम की (गीत)
मुहर लगी है आज देश पर, श्री राम के नाम की (गीत)
Ravi Prakash
अवसर आता वोट का, बारम्बार न भाय ।
अवसर आता वोट का, बारम्बार न भाय ।
डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम
हमारी जुदाई मानो
हमारी जुदाई मानो
हिमांशु Kulshrestha
वो अपने बंधन खुद तय करता है
वो अपने बंधन खुद तय करता है
©️ दामिनी नारायण सिंह
अपनी शान के लिए माँ-बाप, बच्चों से ऐसा क्यों करते हैं
अपनी शान के लिए माँ-बाप, बच्चों से ऐसा क्यों करते हैं
gurudeenverma198
ज़हर
ज़हर
Kumar Kalhans
यूँ दर्दो तड़प लिए सीने में
यूँ दर्दो तड़प लिए सीने में
Mahesh Tiwari 'Ayan'
तुझे खो कर तुझे खोजते रहना
तुझे खो कर तुझे खोजते रहना
अर्चना मुकेश मेहता
- मेरे अल्फाजो की दुनिया में -
- मेरे अल्फाजो की दुनिया में -
bharat gehlot
क्या घबराना ...
क्या घबराना ...
Meera Thakur
...
...
*प्रणय*
परिवार
परिवार
Shashi Mahajan
इस मौसम की पहली फुहार आई है
इस मौसम की पहली फुहार आई है
Shambhavi Johri
बचपन की बारिश
बचपन की बारिश
Dr MusafiR BaithA
समय चक्र
समय चक्र
Sudhir srivastava
आजकल लोग बहुत निष्ठुर हो गए हैं,
आजकल लोग बहुत निष्ठुर हो गए हैं,
ओनिका सेतिया 'अनु '
दोहा पंचक. .
दोहा पंचक. .
sushil sarna
इस कदर मजबूर था वह आदमी ...
इस कदर मजबूर था वह आदमी ...
Sunil Suman
मर्द
मर्द
Shubham Anand Manmeet
मेरी मोहब्बत
मेरी मोहब्बत
Pushpraj Anant
An Evening
An Evening
goutam shaw
मेरे पास कुछ भी नहीं
मेरे पास कुछ भी नहीं
Jyoti Roshni
The Nature
The Nature
Bidyadhar Mantry
हरियाली तीज
हरियाली तीज
C S Santoshi
आसा.....नहीं जीना गमों के साथ अकेले में
आसा.....नहीं जीना गमों के साथ अकेले में
Deepak Baweja
हुंकार
हुंकार
ललकार भारद्वाज
Loading...